त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव के पैतृक घर में तोड़ फोड़ हुई है। हमलावरों ने उनके घर में तोड़फोड कर आग लगा दी। पूर्व सीएम के जिस घर पर हमला किया गया है, वह गोमती जिले के अंतर्गत उदयपुर सब डिवीजन के जमजुरी में स्थित है. विप्लव देव के घर में बुधवार को एक अनुष्ठान होना था। ये अनुष्ठान उनके पिता की याद में हर साल कराया जाता है। अनुष्ठान के पहले ही घर मे तोड़ फोड़ कर दी गई। हांलाकि इस दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई । वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ये काम सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने किया है।
भारत में फिर आऐंगे चीते
भारत सरकार 12 और चीतों को ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया है। ये प्रेजेंटेशन कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में दिया गया। इन 12 चीतों में 7 मेल और 5 फीमेल शामिल होगी। इन चीतों को भी फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।
इससे पहले 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा गया था। ये चीते नामिबिया के भारत लाए गए थे।
पश्चिम बंगाल में फिर वंदे भारत को बनाया निशाना
पश्चिम बंगाल में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की 24 घंटे में ये दूसरी घटना है। ट्रेन में मंगलवार रात को पथराव किया गया। ये पथराव उस वक्त हुआ जब ट्रेन हावड़ा से न्यू जलापाईगुड़ी जा रही थी।
इससे पहले सोमवार रात भी ट्रेन में मालदा के पास पथराव हुआ था। उस पथराव में सी 13 कोच के गेट और विंडो क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस घटना की शिकायत बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने PMO से की थी और NIA से जांच कराने की मांग भी की गई थी।
पाकिस्तान मे बिजली संकट बाजार जल्दी होंगे बंद
आर्थिक संकट के जूझ रहे पाकिस्तान ने ऊर्जा संरक्षण को लेकर कई सारे फैसले किए। इनमें पाकिस्तान के बाजार और शादी हॉल को जल्दी बंद करने का भी फैसला लिया।रक्षा मंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात की और बताया कि सरकार अब नगदी की समस्या से निपटने के लिए कई सारे फैसले ले रही है।
सरकार ने बाज़ारों को 8.30 बजे और शादी हॉल को रात 10 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है।सरकार का दावा है कि इससे 60 अरब रूपए बचाए जा सकते हैं।