ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आंदोलन, विपक्ष ने की विधानसभा सत्र बुलाने की मांग,नवंबर में पीएम मोदी का काशी दौरा,एमपी में मायावती सक्रिय

breaking news today

महाराष्ट्र में हिंसक होता मराठा आंदोलन, विपक्ष ने की विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग

महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन ने हिंसा का रूप ले लिया है। मराठा आंदोलन के चलते हो रही हिंसा की आग अब सत्तारूढ़ दल के विधायक के घर तक पहुंच गई है। सत्तारूढ़ दल के विधायक के साथ एक पार्षद के घर को हिंसक भीड़ ने आग में झोंक दिया। वहीं आंदोलन और हिंसा के बीच राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे राज्यपाल से मिलने राज्यभवन पहंचे तो वहीं विपक्ष दल ने भी राज्यपाल से मिलकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अपील की। इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को राज्य के मौजूदा हालात से अवगत कराया। वहीं बाद में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वर्षा बंगले पर पहुंचेे।

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती आज

31 अक्टूबर से देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 39 वीं पुण्यतिथि और स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं कांग्रेस की ओर से आज मंगलवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई जा रही है। साथ ही लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

नवंबर में पीएम मोदी का काशी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नवंबर के पहले सप्‍ताह में अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर रहेंगे। जहां पीएम मोदी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये कार्यक्रम 7 और 8 नवंबर को होना है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटेंगे और इसके साथ ही पूरी हो चुकी विकास की कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

एमपी विधानसभा चुनाव में सक्रिय हुईं मायावती,काटेंगी कांग्रेस के वोट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा भी किस्मत आजमा रही है। सुप्रीमो मायावती मध्यप्रदेश में 9 जनसभाएं करेंगी। 6 नवंबर को पहली जनसभा होगी। इसके बाद 7,8,10 और 14 नवंबर को मायावती मध्यप्रदेश का दौरा करेंगी। नवंबर में 5 दिन में BSP उम्मीदवारों के समर्थन में कई जनसभाएं सम्बोधित करेंगी। मायावती की ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी। 6 नवम्बर को वे अशोकनगर के मुगावली और निवाड़ी में जनसभा करेंगी। वहीं 7 नवंबर को सागर, दमोह, और छतरपुर में मायावती की जनसभा होगी। जबकि 8 नवंबर को वे सतना, रीवा में हुंकार भरेंगी। इसके बाद 10 नवंबर को दतिया सेंवड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती 14 नवंबर को भिण्ड और मुरैना में जनसभा करेंगी। बसपा सुप्रीमो इस दौरान कई विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी का चुनावी खेल बिगाड़ है।

बागियों को मनाने की कोशिश,बीजेपी प्रदेश प्रभारी यादव ने किया नेताओं को तलब

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बागियों ने दोनों दल की मुसीबत बड़ा दी है। ऐसे में मंगलवार को बीजेपी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभाग स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बैठक प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव लेंगे। इंदौर संभाग के दस से ज्यादा नाराज नेताओंं को तलब किया गया गया है। इनमें कुछ तो नामांकन भी दाखिल कर चुके है। बैठक प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव लेंगे। इंदौर संभाग के दस से ज्यादा नाराज नेताओंं को तलब किया गया गया है। इनमें कुछ तो नामांकन भी दाखिल कर चुके है। अब उनसे यादव वन टू वन चर्चा करेंगे और नामांकन फार्म वापस लेने के लिए कहेंगे।

इजराइल ने हमास की कैद से महिला सैनिक को छुड़ाया

इजरायली डिफेंस फोर्स और इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने एक साझा बयान जारी किया है। जिसमें सुरक्षा बलों की ओर से कहा गया है कि उनके सैनिकों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बयान के अनुसार हमास की ओर से बंधक बनाई गए एक इजरायली महिला सैनिक को इजरायली डिफेंस फोर्स और इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने मुक्त करा लिया है। बयान के अनुसार प्राइवेट ओरी मेगिडिश को पिछले 7 अक्टूबर को हमले के बाद हमास के आतंकियों ने बंधक बनाया था। इजरायली डिफेंस फोर्स और इजरायल सुरक्षा एजेंसी ने ग्राउंड ऑपरेशन चलाकर इन्हें मुक्त कराया है। इसके बाद महिला सैनिक का मेडिकल परीक्षण किया गया। जिसमें वे उनकी हालत ठीक पाई गई है वे परिवार से भी मिल चुकी हैं। IDF की ओर से दावा किया गया है कि सुरक्षा बल बाकी बंधकों को भी बचाने में जुटे हैं।

अब सर्दी दिखाएगी अपना असर

मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी अब सर्दी के असर दिखाने की बात कही है। मौसम विभाग के अनुसार दो नवंबर तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसकी वजह से आज 31 अक्टूबर से ही सर्दी में इजाफा होने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार वैसे यहां लगभग हर साल अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में सर्दी अपना असर दिखाने लगती है। ऐसा पिछले दस सालों से हो रहा है।

Exit mobile version