ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा नौ लोगों की मौत

गुजरात सड़का हादसा

 

गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की जान चली गई है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर हुआ । कार और बस की सीधे टक्कर हुई जिसमें नौ लोगों की जान चली गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा , कार और बस में फंसे लोगो को निकालकर अस्पतलात पंहुचाया। सूत्रों की मुताबिक बस के ड्राइवर को अचानक अटैक आया जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

गोवा में 5 और 6 जनवरी को आर एस एस की समन्वय बैठक

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोवा मे तीन दिन की समन्वय बैठक करने जा रहा है। इस बैठ में सघ के पदाधाकारी, संघ के अनुषागिक संगठन के पदाधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के बीच समन्वय बैठक होगी ।

इस बैठक में सर संघ संचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाहक दत्तात्रय हसबोले और बीजेपी से राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष भी शामिल होंगे। इस बैठक के लिए सर संघ संचालक मोहन भागवत 2 से 5 जनवरी को गोवा में रहेगें। इस बैठक में सितंबर में हुऊ समन्वय बैठके के कामों की समीक्षा की जावेगी।

चीन के अलावा छह देशों से आने वालों की होगी RTPCR  रिपोर्ट अनिवार्य

भारत ने कोरोना के कहर को देखते हुए अब एयरपोर्ट पर सख्ती बरती है। इसमें  चीन , हागंकांग, जापान, दक्षिण कोरिया सिंगापुक और थाइलैंड देश शामिल है। इन देशों में कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे है। इन देशों से आने वाले यात्रियों में BF 7 वैरिएंट का खतरा है।

भरात सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है और इन छह देशों में आने वाले यात्रियों के पूरी तरह से जांच की जा रही है। इनकी कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है।

2023 की स्वागत के लिए तैयार पूरा देश

आज 31 दिसंबर है। देर रात इस साल की बिदाई हो जाएगी और कल 1 जनवरी। 1 जनवरी 2023 । नए साल के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार है। शाम से लोग जश्न मे डूब जाऐंगे। रात बाहर बजते ही नए साल के जश्न का जोश और बढ़ जाएगा। टूरिस्ट स्पाट और होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version