राजस्थान में ED की छापामार कार्रवाई,जल जीवन मिशन परियोजना में अनियमितता का मामला
राजस्थान में इन दिनों विधानसभाा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। यहां 25 नवंबर को मतदान होना हैं। ऐसे में सियासी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस सबके बीच प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने राजस्थान में करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की। शुक्रवार 3 नवंबर की सुबह ईडी की ये कार्रवाई जल जीवन मिशन मामले को लेकर की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर के घर में 5 करोड़ से अधिक नकदी मिली
छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई के दौरान ड्राइवर के घर पर छापा मारा है। वह पूर्व में पार्षद का ड्राइव था। ईडी की टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर जिस वक्त छापा मारक कार्रवाई की उस समय घर पर कोई नहीं था। ऐसे में ईडी की टीम दरवाजा तोड़कर घर में घुसी। जहां ED की टीम ने दीवान से 5 करोड़ से अधिक रुपये नोट बरामद किये हैं। ईडी के इस छापेमारी कार्रवाई में एक महिला अफसर समेत 7 अधिकारी शामिल थेे।
मिशन छत्तीसगढ़ पर अमित शाह , जारी करेंगे बीजेपी का संकल्प-पत्र
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जिसे लेकर सियासी दलों की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मिशन छत्तीसगढ़’ पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को कबीरधाम में हुंकार भरेंगे । इस दौरान रणवीरपुर में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। संकल्प पत्र में बीजेपी जनता से कई वादे करने वाली है।
आनंद मोहन की जल्द रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगा SC
बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को सुनवाई करने जा रहा है। गोपालगंज के डीएम रह चुके जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने सर्वोच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की थी। बता दें जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। लेकिन नीतीश सरकार ने इसी साल जेल नियमावली में संशोधन करते हुए समय से पहले आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ कर दिया था। अब यदि सर्वोच्च न्यायालय रिहाई के आदेश को गलत ठहराती है तो आनंद मोहन के फिर से जेल जाने की नौबत आ सकती है।
दिल्ली-NCR में स्मॉग-फॉग..हर सांस में घुलता जहर, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक
दिल्ली-NCR में फिर धुंध और धुंआ लोगों को हाल-बेहाल कर रहा है। पिछले दो सप्ताह से वायु प्रदूषण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रहवासियों की टेंशन बढ़ा दी है। जहरीले धुएं के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। अस्पताल में सांस और दमे के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बाहर निकलने वालों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण आयोग की ओर से गैर-जरूरी निर्माण के साथ डीजल वाले ट्रकों को राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किये हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हालत खराब होने पर सरकार भी एक्शन में आ गई है। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है।
इजराइल हमास युद्ध गाजा में यूएन स्कूल के पास इजरायली हमला,27 लोगों की मौत
इजराइल हमास युद्ध में कई मासूम जिंदगियां तबाह हो गई हैं। यहां गाजा में यूएन स्कूल के पास गुरुवार को इजरायली हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। बता दें गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा जबालिया शरणार्थी शिविर में यूएन स्कूल के पास इजरायल ने हमला किया है। जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं स्कूल का संचालन करने वाली फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यानी यूएनआरडब्ल्यूए की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
मैरोम ब्रिगेड के सैनिकों से बोले इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू,हमें कोई भी नहीं रोक सकता
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के खात्मे तक इजरायली सेना नहीं रुकेगी। पीएम नेतन्याहू ने कहा उन्हें अपनी आर्मी पर भरोसा है। बता दें इजरायल डिफेंस फोर्स के मैरोम ब्रिगेड यूनिट के बीच पहुंचे इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि उनकी सेना लगातार आगे बढ़ रही है। इस सेना को कोई नहीं रोक सकता। वहीं इस दौरान यूनिट कमांडरों की ओर से हाल के सप्ताह में सेना की गतिविधियों को लेकर इजरायली प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम नेतन्याहू ने यह भी कहा कि वे यहां मैरोम ब्रिगेड में स्पेशल यूनिट के साथ है जो अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
लेबनान से उत्तरी इजरायल के किर्यत शमोना में रॉकेट से हमला
गाजा के हमास आतंकवादी संगठन की ओर से लेबनान से शुरू होने वाले और उत्तरी शहर किर्यत शमोना को निशाना बनाने वाले नवीनतम रॉकेट हमले किये गये हैं। इसकी जिम्मेदारी भी आतंकी संगठन की ओर से ली गई है। गुरुवार देर शाम लेबनानी क्षेत्र से एक रॉकेट दागा गया जिससे किर्यत शमोना में काफी नुकसान पहुंचा है। रॉकेट के प्रभाव के चलते कई वाहनों और दुकानों में आग लग गई। इस बीच हमास की ओर से दावा किया गया है कि उसके लेबनान स्थित डिवीजन ने घटना के दौरान करीब दर्जन भर रॉकेट दागे हैं। इनमें से कम से कम एक रॉकेट वहां स्थिति एक शॉपिंग क्षेत्र पर जा गिरा। जिसके चलते वहां वाहनों और दुकानों को व्यापक क्षति हुई है।