पीएम करेंगे भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को दिल्ली में 7वें भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ भी प्रदान करने वाले हैं। इन 5जी यूज केस लैब्स को ‘100 5जी लैब्स पहल’ के तहत ही विकसित किया जा रहा है।
पीएम नरेन्द्र मोदी का चित्रकूट दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। पीएम दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट आएंगे और वे ढाई घंटे यहां गुजारेंगे। इस दौरान पीएम मोदी रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे। वहीं बाद में जानकी कुंड नेत्र अस्पताल के जनरल वार्ड की नई विंग का उद्घाटन करेंगे।
ममता की टीएम सरकार को झटका, मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया ईडी ने गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। ED ने राशन वितरण घोटाला मामले में टीएमसी नेता और ममता के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने करीब 18 घंटे की पूछताछ के बाद आज 27 अक्टूबर को शुक्रवार तड़के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है। मल्लिक की यह गिरफ्तारी जांच एजेंसी की ओर से कोलकाता के बाहरी इलाके साल्ट लेक में उनके निवास पर तलाशी लेने के एक दिन बाद शुक्रवार को हुई है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद मंत्री मलिक का कहना है वे
एक गंभीर साजिश का शिकार हुए हैं।।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा पाकिस्तान
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। विश्व कप का यह 26वां मुकाबला चेन्नई में होना है। जिसमें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। चेन्नई में होने वाला यह पाकिस्तान के लिए अहम है। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उसे अब हर मैच जीतना होगा क्योंकि टीम अब तक 5 में से 2 ही मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका आज जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी।
तेलंगाना के दौरे पर शाह, एसवीपीएनपीए में लेंगे परेड की सलामी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार 27 अक्टूबर को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। शाह यहां सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे भारतीय पुलिस सेवा परिवीक्षाधीन अधिकारियों के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। बता दें इस दीक्षांत परेड में करीब 155 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी और करीब 20 विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। दीक्षांत परेड में 34 महिला अधिकारी भी शामिल होंगी। जिनमें 32 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हैं तो दो विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी भी शामिल हैं।