ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: शिरडी में सांई बाबा के दर्शन करेंगे पीएम मोदी, देवभूमि के दर्शन करेंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, ममता के मंत्री के ठिकाने पर पहुंची ED

breaking news today

शिरडी साईंबाबा के दरबार में पांच साल बाद दर्शन के लिए पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा जा रहे हैं। पीएम 5 साल बाद महाराष्ट्र स्थित शिर्डी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे। साथ ही पीएम मोदी करीब 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर राज्य को सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी महाराष्ट्र से लगे राज्य गोवा का भी दौरा करेंगे। जहां वे 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे।

देवभूमि के दौरे पर उप राष्ट्रपति धनखड़

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। जहां वे गंगोत्री धाम जाएंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ गंगोत्री धाम में दर्शन करेंगे। उनका विमान सुबह 11 बजे जीटीसीआई हेलीपैड पर लैंड करेगा।
जहां वे गंगोत्री धाम दर्शन के बाद देहरादून भी जाएंगे। इसके साथ ही इसके अगले दिन 27 अक्टूबर को बद्री-केदार जाने का भी कार्यक्रम है।

अब ममता के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के ठिकाने पर पहुंची ED

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ED की नजर में आ गए हैं। कथित राशन घोटाले के मामले में उनका भी नाम सामने आ रहा है। ऐसे में ED ने उनके कोलकाता साल्ट लेक स्थित निवास पर छापेमारी की। ये छापेमारी सुबह से ही चल रही है। ईडी की टीम के अधिकारी गुरुवार सुबह वन मंत्री के आवास पहुंचे। दरअसल ज्योतिप्रिय मलिक के पास वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार भी था। जिस विभाग में कथित घोटाले के आरोप में ईडी ने कार्रवाई की है।

लोकसभा की एथिक्स कमेटी आज करेगी TMC सांसद मोइत्रा मामले में सुनवाई

लोकसभा की एथिक्स कमेटी आज TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रुपए लेकर सवाल पूछने के मामले में सुनवाई करने जा रही है। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप मोइत्रा पर लगा है।
जिसे लेकर आज गुरुवार 26 अक्टूबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी सुनवाई करने जा रही है। कमेटी ने इस मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को भी पेश होने के निर्देश दिये हैं। बता दें बीजेपी सांसद दुबे ने ही TMC सांसद मोइत्रा पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हिरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछे।

अमेरिका के ल्यूइस्टन में सनकी ने गोलीबारी,22 की मौत

अमेरिका में एक दिन पहले बुधवार 25 अक्टूबर को मेन राज्य स्थित ल्यूइस्टन शहर में कुछ स्थानों पर गोलीबारी की गई। जिसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 से 60 लोग घायल हो गए। ल्यूइस्टन में करीब तीन जगहों पर ये गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। ये गोलीबारी 25 अक्टूबर की देर रात की गई। इसकेे बाद से ही घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध आरोपी फरार हो गया। बताया जाता है कि इस संदिग्ध के पास एक बंदूक थी। जिससे वो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था। जिसमें 22 लोग मारे गए।

Exit mobile version