कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है। कल राहुल गांधी ने खुद इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कि ये दिग्विजय सिंह का व्यक्तिगत बयान है और कांग्रेस पार्टी को आर्मी पर पूरा भरोसा है। इस दौरान जब पत्रकारों ने जयमराम रमेश से सवाल पूछा कि अगर कांग्रेस पार्टी को आर्मी पर भरोसा है तो दिग्विजय सिंह के ऊपर कोई कारवाई क्यों नहीं करते । इस पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है सबको अपनी बात रखने का हक है।
दिल्ली में मेयर के चुनाव फिर टले
दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के प्रकिया एक बार फिर टल गई। चुनावी प्रक्रिया के दौरान भारी हंगामा हुआ और चुनाव टल गए। वोटिंग शुरू होते ही आम आदमी पार्टी और बीजेपी के मेंबर्स ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे पहले 6 जनवरी को भी चुनावी प्रक्रिया के दौरान हंगामेबाजी हुई थी।वहीं आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावों से भाग रही है यही कारण है कि-चुनावी प्रक्रिया के जौरान हंगामे बाजी करती है।
जैकलीन के विदेश जा सकेंगी या नहीं कोर्ट देगा फैसला
अभिनेत्री जैकलीन के विदेश जाने की याचिका पर आज सुनवाई होगी। सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में होगी।
जैकलीन ने काम के सिलसिले में विदेश जाने की मांग की है। जैकलीन की मांग पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। जैकलनी काम के सिलसिले में जनवरी के आखिरी सप्ताह में दुबई जाना चाहती हैं। इससे पहले भी जैकलीन ने अपनी बीमार मां के देखने के लिए विदेश जाने की परमीशन मांगी थी जिसे खारिज कर दिया गया था।
श्रद्धा मर्डर केस में हजारों पन्नों की चार्जशीट
दिल्ली के श्रद्दा मर्डर केस में छह हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल हुई है। इस चार्जशीट में 100 लोगों के बयान दर्ज है।
आरोपी आफताब ने 18 मई को श्रद्दा की हत्या की और उसके 35 टुकड़े करके छतरपुर के जंगल में फेंक दिए थे।