ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद, बढ़ाएंगे बच्चों का हौसला, 11 बच्चों को मिलेगा बाल शक्ति पुरस्कार

Breaking News

Breaking News

PMRBP-2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम पीएम नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में होगा। बता दें भारत सरकार नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की छह श्रेणियों में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक पुरस्कार विजेता को पदक के साथ एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इस साल बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया। पुरस्कार पाने वालों में 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं।

दिल्ली में मेयर के चुनाव को लेकर आज होगी सदन की दूसरी बैठक

बैठक में फिर AAP और BJP के बीच हंगामे के आसार

MCD Mayor Election:दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद मंगलवार को सदन की दूसरी बैठक होगी। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। MCD में मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता मुख्य दावेदार हैं। वहीं, उपमहापौर पद के लिए ‘आप’ से आले इकबाल और भाजपा ने कमल बागरी मैदान में उतारा हैं। बता दें इससे पहले निगम में महापौर के चुनाव की तारीख 6 जनवरी को बैठक में आप और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। कुर्सियां, लात घूंसे चले थे और माइक उखाड़कर फेंक दिए गए थे। जिसके चलते बैठक बिना चुनाव स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए 24 जनवरी तय की थी।

कड़ाके की ठंड का पलटवार,फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज,पहाड़ों से लेकर मैदान तक होगी आफत की बारिश

नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हुई ही थी कि एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने पलटवार किया है। एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में आज से अगले चार दिन आफत की बारिश होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बीच आज से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है। जिससे एकबार फिर ठंड बढ़ जाएगी। 26 जनवरी तक राजधानी में भी बारिश के आसार हैं। बादल और बारिश की संभावनाओं के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

श्रद्धा हत्याकांडः साकेत कोर्ट में आज नई चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली।श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है। दिल्ली पुलिस ने ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। तकरीबन 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है।बता दें छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और मृतका की डीएनए (DNA) रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। ये सब चार्जशीट का हिस्सा हैं। इसके अलावा आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है। हालांकि, इन दोनों रिपोर्ट्स की कोर्ट में बहुत अहमियत नहीं है।

VHP और बजरंग दल ने ऐलान किया है गुजरात में पठान फिल्म का विरोध नहीं करेंगे

अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान लगातार चर्चा में बनी हुई है। एक ओर जहां फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट है तो दूसरी ओर इस पर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है। इस बीच अब गुजरात में VHP और बजरंग दल ने पठान को लेकर एक नया और बड़ा ऐलान कर दिया है। VHP और बजरंग दल ने गुजरात में पठान फिल्म का विरोध न करने का फैसला लिया है।

Exit mobile version