ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिडंत आज,भारत-नेपाल सीमा पर 6.1 तीव्रता का भूकंप, आज रीवा दौरे पर केन्द्रीय गृहमंत्री शाह

breaking news today

विश्वकप 2023 धर्मशाला में आज न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच भिडंत

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांच भरा मैच देखने को मिलेगा। विश्व कप का ये 21 वां मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीम के कप्तान-रोहित शर्मा और टॉम लैथम टॉस के लिए करीब आधा घंटा पहले मैदान पर नजर आएंगे। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजर जीत का पंजा खोलने पर होगी। क्योंकि इस मैच में किसी एक टीम का विजयी रथ आज रुकने वाला है। दरअसल विश्व कप 2023 में अभी तक टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है। दोनों टीम अपने पहले चार मुकाबलों को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में बनी हुई हैं। ऐसे में रविवार को मैच हारने वाली टीम को पॉइंट्स टेबल में ज्यादा नुकसान नहीं होगा और दोनों ही टीमें टॉप-2 में ही बनी रहेंगी लेकिन दोनों में से किसी एक टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट में हार का स्वाद चखना होगा।

भारत-नेपाल सीमा पर लगे भूकंप के झटके,6.1 तीव्रता का भूकंप

रविवार सुबह भारत और नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। जिनकी तीव्रता रेक्टर स्कैल पर 6.1 मापी गई है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी दूर पश्चिम में धाडिंग में था।

दिल्ली-NCR तक लगे महसूस किये गये भूकंप के झटके

भारत नेपाल सीमा पर आए इस भूकंप से अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप 13 किमी की गहराई पर था। ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के दूसरे जिलों में भी महसूस किए गए। इसके साथ ही भूकंप के झटके यहां दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये ।

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज रीवा दौरे पर, विंध्य क्षेत्र को लेकर करेंगे मंथन,30 सीटों के लिए बनेगी रणनीति

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पांचवी सूची भी जारी कर दी है। जिसमें 92 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। इसके बाद अब पार्टी का फोकस चुनावी रणनीति पर है। ऐसे में जीत का मंत्र देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार 22 अक्टूबर को विंध्य क्षेत्र के रीवा पहुंच रहे हैं। अमित शाह की मौजूदगी में विंध्य क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी। साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में किस तरह चुनाव प्रचार करना है इसका और जीत का एजेंडा सेट होगा। बता दें पिछले 2018 के चुनाव में बीजेपी ने विंध्य क्षेत्र में जीत का झंडा गाड़ा था। पार्टी ने विंध्य क्षेत्र की 30 में से 24 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी बीजेपी इसी प्रदर्शन को दोहराने के हिसाब से फिर से एक बार विंध्य पर फोकस किया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव,कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों पर मंथन

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के नाम को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में चल रही है। बैठक में राजस्थान की सीटों लेकर मंथन किया जा रहा है। दिल्ली में कांग्रेस की सीईसी मीटिंग में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी शामिल हैं। इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ कई पदाधिकारी शामिल है।

टीएमसी ने महुआ के मेटर में बोलने से किया इनकार

तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े विवाद पर कोई बात करने से इनकार कर दिया है। महुआ पर संसद में अडाणी ग्रुप से जुड़े सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेने के आरोप लगे हैं।
जिनको लेकर पार्टी के पश्चिम बंगाल जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा टीएमसी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। पार्टी को लगता है कि जो इंसान इस विवाद में घिरा है। वही व्यक्ति इस पर बात करने के लिए सबसे सही है।

Exit mobile version