पहलवानों के विवाद के बाद पहली बार आयोजित होने वाली भारतीय कुश्ती महासंघ की बैठक अचानक रविवार सुबह रद्द कर दी गई। बता दें कुश्ती महासंघ की रविवार को अयोध्या में वार्षिक आम बैठक यानी AGM होना थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। हालांकि बैठक के पहले खेल मंत्रालय ने एक्शन लिया है। इस एक्शन के तहत सहायक सचिव को सस्पेंड किया गया है।
सहायक सचिव विनोद तोमर को सस्पेंड किया है। बैठक ब्रज भूषण शरण सिंह शामिल नहीं होगें।बैठक उत्तरप्रदेश के गोंड़ा में होगी।इसके पहले खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ के जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।इस बीच खेल मंत्रालय की ओर से बनी जांच समिति कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह पर लगे आऱोपों की जांच कर रही है।
उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम हो सकती है बारिश
उत्तर भारत में ठंक के प्रकोप में थोड़ी कमी देखने को मिली है । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन बारिश के आसार है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों पर बारिश के आसार है। 23 और 24 जनवरी को बारिश हो सकती है। खासकर पंजाब और हरियाणा और दिल्ली में बारिश हो सकती है। उधर मौसम के बदलाव के चलते मध्यप्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन पार 29 डिग्री तक पहुंच गया।
जयपुर लिटरेचल फेस्टिवल में टेंट को लेकर विवाद
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में टेंट को लेकर विवाद हो गया है। विवाद टेंटे की डिजाइन और उसके नाम को लेकर हुआ है। मुगल टेंट को लेकर विवाद हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा है कि अच्छा होता अगर मुगल टेंट का नाम ए पी जे अब्दुल कलाम पर ऱखा जाता । हांलाकि आयोजकों को कहना है कि ये सालों को परंपरा है इसलिए वो टेंट का नाम नहीं बदलेंगे। ये नाम टेंट की डिजाइन के कारण रखा गया है।
गहलोत-पायलट विवाद पर बोले थुरूर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के विवाद में अब कांग्रेस नेता शशि थूरूर बोल पड़े। थुरूर ने नसीहत दी कि किसी के बारे में इस तरह के शब्द नहीं बोलना चाहिए। सोच समझकर शब्दों को इस्तेमाल करें। शशि थरूर जयपुर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे । इस बीच जब उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नसीहत दे डाली।
पिछळे दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार और बड़ा कोरोना तक कह दिया था।