ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि,रोमांचक होगी वर्ल्ड कप की फाइनल फाइट,एमपी में 77.15% पहुंचा मतदान का आकड़ा

breaking news today

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा है कि भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर उनको सादर श्रद्धांजलि। वहीं कांग्रेस की ओर से भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी गई है। कांग्रेस के संदेश में लिखा है कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन। साहस, सरलता एवं महिला सशक्तिकरण की अद्वितीय मिसाल रहीं स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को आज पूरा देश स्मरण कर रहा है।

रोमांचक होगी अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप की फाइनल फाइट

क्रिकेट विश्वकप -2023 की फाइनल फाइट आज रविवार 19 नवंबर को गुजरात में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। यह फाइनल भिडंत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली है। इस महा मुकाबले को देखने के लिए एक जहां एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। वहीं सैकड़ों वीवीआईपी भी इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बनने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 8 से ज्यादा राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। वहीं मैच का आनंद लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस के साथ पूर्व जस्टिस भी स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके अलावा स्टेडियम में अमेरिका के साथ सिंगापुर और यूएई के राजदूत भी फाइनल देखने के लिए मौजूद रहेंगे।

एमपी में 77.15% पहुंचा मतदान का आकड़ा,महिलाओं ने भी लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 77.15 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है। शनिवार देर शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिलों से मतदान की रिपोर्ट मिलने के बाद अपडेट मतदान प्रतिशत जारी किया है। जिसमें सुधार किया है। हालांकि इसमें अब भी डाक मतपत्र के माध्यम से हुआ मतदान शामिल नहीं है, क्योंकि डाक मतपत्र 3 दिसंबर को ही गिने जाएंगे। इस प्रकार पिछली बार 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार चुनाव में मतदान 1.52 प्रतिशत अधिक हुआ है।

कांग्रेस-बीजेपी ने रिपोलिंग की उठाई मांग

सागर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हमला, उपद्रवियों ने वाहनों में की तोड़फोड़

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। इस बीच सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल पर हमले का मामला सामने आया है। उन पर गढ़ाकोटा में जानलेवा हमला हुआ है। जिसे लेकर कांग्रेस नेत्री ज्योति ने मंत्री गोपाल भार्गव पर आरोप लगाया है। साथ ही एक वीडियो जारी करते हुए हत्या की साजिश का आरोप लगाया। वहीं हमलेे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड का असर

Exit mobile version