बाइडेन आज जाएंगे इजराइल,क्या बंकर में लेंगे पनाह
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज बुधवार 18 अक्टूबर को इजराइल जा रहे हैं। बाइडेन का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब हमास लगातार इजराइल पर रॉकेट बरसा रहा है। बता दें से में इजराइल में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के सामने सिर्फ राजनीतिक नहीं इसके साथ ही सिक्योरिटी को लेकर भी बड़ी चुनौती होगी। सुरक्षित रहने के लिए ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें भी किसी बंकर में पनाह लेनी पड़ जाए। बता दें इजरायल और हमास में 13 दिनों से युद्ध चल रहा है। इस बीच मंगलवार 17 अक्टबर की शाम गाजा के अस्पताल पर रॉकेट अटैक में पांच सौ लोगों की मौत हो गई। हमला ऐसे समय हुआ जब आज बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और मिडिल ईस्ट के दौरे पर पहुंचने वाले थे। अब वे सिर्फ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से ही मुलाकात करेंगे। दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिकी राष्ट्रपति से होने वाली मुलाकात को रद्द कर दिया है।
इजराइल हमास युद्ध गाजा के अस्पताल पर गिरा रॉकेट,500 लोगों की मौत,गुनाहगार कौन!
हमास के हमले के बाद इजरायल के जवाबी हमले लगातार जारी हैं। इस बीच गाजा सिटी के एक अस्पताल पर रॉकेट आकर गिरता है। जिससे 500 वहां शरण लेने वाले 500 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सैकड़ों लोग जख्मी हो गए। हमास ने दावा किया मंगलवार देर रात इजरायली सेना ने इस अस्पताल पर रॉकेट से हमला किया था। वहीं इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अस्पताल पर इजराइली हमले से इनकार किया है। उन्होंने कहा गाजा में IDF ने नहीं बल्कि हमास के आतंकवादियों ने हमला किया है। बता दें हमास की ओर से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा सिटी के अल अहली अस्पताल पर इजरायल ने ही हवाई हमला किया है। जिसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई। ये हमला सस वक्त अस्पताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी। जारी तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई दिखाई दे रही है जबकि टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव यहां वहां पड़े देखे गए।
तीन दिनी बिहार दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 18 अक्टूबर से बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वे बिहार दौरे के क्रम में पहले दिन 18 अक्टूबर को बिहार का चौथा कृषि रोड मैप लॉन्च करेंगीं। इसके साथ ही वे मोतिहारी और गया भी जाने वाली हैं। सबसे पहले राष्ट्रपति अपने दौरे के पहले दिन पटना पहुंचने के बाद बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का विधिवत शुभारंभ करेंगीं। बापू सभागार में दो हजार किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहेंगी। वहीं आज 18 अक्टूबर बुधवार को राष्ट्रपति के आगमन पर राजभवन में रात्रि भोज का भी आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपति मुर्मू के सम्मान में आयोजित इस भोज में प्रदेश के गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में भी मत्था टेकने जाएंगी। अगले दिन 19 अक्टूबर को राष्ट्रपति मोतिहारी जाएंगी। जहां वे महात्मा गांधी यूनिर्वसिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। गुरुवार के दिन शाम को पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में भी वे हिस्सा लेंगीं।
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस,15 साल बाद फैसला आज
दिल्ली में 15 साल पहले एक महिला पत्रकार की हत्या के मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। सौम्या विश्वनाथन की हत्या को 15 साल से भी अधिक समय गुजर चुका है। बता दें सौम्या साउथ दिल्ली स्थित नेल्सन मंडेला मार्ग पर अपनी कार में मृत अवस्था में पाई गईं थीं। दिल्ली पुलिस को इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने और कोर्ट में पेश करने में करीब 14 साल का लंबा वक्त लग गया था। आज आखिर इस मामले में फैसले की घड़ी आ गई है। दिल्ली की साकेत कोर्ट आरोपियों के खिलाफ अब फैसला सुनाएगी। क्योंकि साउथ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बचाव और अभिययोजन पक्ष की दलीलें पूरी होने पर पिछली 13 अक्टूबर को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सौम्या हत्याकांड मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत आरोप तय किए गए थे।
केन्द्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है नवरात्रि का तोहफा, बढ़ने वाला है 4 प्रतिशत डीए
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी आज खुशखबरी आ सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में केन्द्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। केन्द्र सरकार यह फैसला करती है तो केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
आज आ सकती है एमपी में बीजेपी की पांचवी लिस्ट
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवी सूची आज जारी हो सकती है। कहा जा रहा है कि मप्र बीजेपी ईकाई के नेताओं और केंद्रीय चुनाव समिति के साथ नाम पर सहमति बन चुकी है। इस सूची में 94 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है। बताया जा रहा है कि शाम तक बीजेपी अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी ने अब तक अपने 136 और कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी फेहरिस्त
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रत्याशियों के नाम का एलान और उन पर मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस अब तक 144 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। शेष रह गई 86 सीट पर अपने प्रत्याशियो के नामों को लेकर किया इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। कांग्रेस इलेक्शन कमेटी CEC की बैठक के बाद दूसरी सूची आज 18 अक्टूबर को जारी की जा सकती है।