ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:राजस्थान पर भाजपा-कांग्रेस का फोकस,पीएम आज करेंगे दो जिलों में जनसभा,मप्र में मतदान के बाद जीत के दावे,फिलीपींस में भूकंप

breaking news today

अब राजस्थान पर भाजपा कांग्रेस का फोकस,पीएम आज करेंगे दो जिलों में जनसभा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान होने के बाद अब सियासी पार्टियों ने राजस्थान का रुख किया है। यहां अगले कुछ दिनों में धुंआधार प्रचार देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ​शनिवार 18 नवंबर को राजस्थान जाएंगे। पीएम मोदी वहां नागौर के साथ भरतपुर में जनसभा करने वाले हैं।

इधर राजस्थान में कांग्रेस भी आज शनिवार को मोर्चाबंदी कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अलवर के साथ भरतपुर में चुनावी बैठक करने जा रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 21 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को राजस्थान के चुनावी दौरे पर रहेंगे। नड्डा यहां बिलाड़ा और ओसियां के साथ जैसलेमेर में जनसभा करेंगे।

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ 20 नवंबर को करेंगे रोड शो

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का रुख भी राजस्थान की ओर रहेगा। दोपहर एक बजे ओसियां में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे जैसलमेर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ शाम को जोधपुर पहुंचेंगे। जहां संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही वोटर सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। योगी का रात्री विश्राम जोधपुर में ही होगा। इसके बा सीएम योगी 20 नवंबर को रोड शो कर सकते हैं। वहीं 23 नवंबर को बीजेपी के बड़े नेता जोधपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं।

मप्र में मतदान के बाद जीत के दावे

मप्र विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सीएम शिवराज और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ दोनों ने ही नेताओं ने मप्र में अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा किया है। मतदान को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया में दोनों ने यह दावा किया। सीएम शिवराज का कहना है कि वे बीजेपी की जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त हैं तो कमल नाथ का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी।

कमलनाथ के कट्टर समर्थक कांग्रेस से निष्कासित

आज बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

देवभूमि उत्तराखंड में आज शनिवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही शनिवार से चारधाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरीश गौड़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए
बताया कि पंच पूजाओं के 5वें दिन आज शनिवार को रावल स्त्री वेष धारण कर माता लक्ष्मी को बद्रीनाथ मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान किया जाएगा।

दक्षिणी फिलीपींस में लगे भूकंप के झटके

दक्षिणी फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का क्रेंद फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से के बुरियास से 26 किमी दूर था जो धरती में 78 किलोमीटर नीचे था। USGS की रिपोर्ट में बताया गया है ​कि रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता करीब 6.7 मापी गई है। भूकंप के तेज झटके की वजह से मॉल की छतें गिर गई। वहीं भयावह भूकंप में 6 लोगों की मौत की भी सूचना मिली है।

लोअर परेल ब्रिज उद्घाटन मामला,आदित्य ठाकरे पर एफआईआर

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार ​उबाल देखने को मिल रहा है। यहां आदित्य ठाकरे सहित उद्धव ठाकरे गुट के तीन नेताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुंबई के NM जोशी पुलिस स्टेशन में इन नेताओं के खिलाफ IPC की धारा 143, 149, 326 और 447 के तहत यह मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक दरअसल यह मामला डिलाई रोड ब्रिज लेन के उद्घाटन के सिलसिले में दर्ज किया गया है

Exit mobile version