प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना करेंगे भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन

breaking-news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज 18 मार्च शनिवार की शाम पांच बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये से भारत-बांग्लादेश मित्र पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। पाइपलाइन से एक साल में 10 लाख टन हाई स्पीड डीजल को भेजा जा सकता है। इसके माध्यम से शुरुआत में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में हाई स्पीड डीजल भेजा जाएगा। भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश तक एचएसडी लाने-ले जाने का एक स्थायी, विश्वसनीय, किफायती और पर्यावरण अनुकूल साधन स्थापित होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ाएगा।

पुणे में भारत अफ्रीका सम्मेलन,शामिल होंगी 25 अफ्रीकी देशों की सेनाएं

अफ्रीकी देशों में चीन के बढ़ते सामरिक प्रभाव को थामने की रणनीति के तहत 21 से 29 मार्च तक पुणे में होने जा रहे भारत-अफ्रीकी देशों के बीच होने वाले मेगा सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना अफ्रीकी देशों को युद्ध रणनीति के कौशलों के साथ विस्फोटक माइन्स के खतरों से निपटने का गुर सिखाएगी। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के साथ ही भारत और अफ्रीकी देशों के सेनाध्यक्षों का सम्मेलन भी होगा। जहां सामरिक रणनीति और नए दौर की चुनौतियों से निपटने के मसलों पर चर्चा होगी। इस दौरान अफ्रीकी देशों को भारत में बने हथियारों और आधुनिक सैन्य उपकरणों को खरीदने का मंच देने के लिए विशेष रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। 25 अफ्रीकी देशों की सेनाएं 28 मार्च को पुणे में भारत-अफ्रीका चीफ्स कॉन्क्लेव में भाग लेंगी, भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा। भारतीय पक्ष की ओर से दो सत्रों में, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय और सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों सहित प्रतिभागी भी सम्मेलन में भाग लेंगे।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनी यूपी में योगी की सरकार,6 साल में 10 हजार अधिक एनकाउंटर,63 बदमाशों को किया ढेर

अक्सर आप किसी पुलिस अधिकारी के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शब्द सुना करते होंगे, लेकिन यूपी की योगी सरकार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनती दिखाई दे रही है। योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक छोटे बढ़े एनकाउंटर किये गये हैं। जिसमें 63 बदमाशों को ढेर किया गया। यूपी सरकार ने राज्य में पुलिस और आपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर
यह जानकारी साझा की है। सरकार ने बताया कि पिछले छह सालों में राज्य में पुलिस और अपराधियों के बीच 10,000 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें 63 अपराधी मारे गए, जबकि एक बहादुर सिपाही भी शहीद हुआ है। जबकि 401 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 5,967 अपराधियों को पकड़ा गया। सराकर की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि यूपी पुलिस ने 2017 के बाद से 10713 एनकाउंटर किए. इनमें से सबसे अधिक 3152 मेरठ पुलिस की ओर से हुए।

उत्तर भारत में तेजी से बदल रहा मौसम,दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हल्की बारिश कही ओलावृष्टि

उत्तर भारत में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई शहरों में बारिश हुई है। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से फसल को भी नुकसान पहुंचा है। दिल्ली में अचानक मौसम परिवर्तन के चलते कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके अलावा, नोएडा में भी बारिश हुई है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।उत्तराखंड में पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई है। ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज तड़के से ही राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही।

Exit mobile version