ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट: पश्चिम बंगाल के स्कूल में आज़ाद कश्मीर पर सवाल जांच के आदेश

Breaking News

 

पश्चिम बंगाल के स्कूल में कश्मीर को लेकर एक विवादित सवाल किया गया है। मॉडल पेपर में एक नक्शे को लेकर सवाल किया है कि-इसमें आजाद कश्मीर कहां है।ये स्कूल मालदा का है जिसका नाम रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल है। शिकायत मिलने के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं।सरकार ने कहा कि पेपर सेट किसने तैयार किए हैं और किसने इनको छापा उसके आधार पर दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा।

आतंकवादी संगठन कश्मीर के कुछ हिस्से को आजाद कश्मीर बोलते हैं। ये हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर का है।

साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट मामले में चलेगा गैर इरादतन हत्या का केस

उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में मुंबई हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मुंबई हाईकोर्ट में लगी एक जनहत याचिका में कहा गया था कि साइरस मिस्त्री की कार चला रहीं डाक्टर अनहिता पंडोल पर गैर इरादतन हत्या का केस चलाए, कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया है।

4 सितंबर 2022 को को एक रोड एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई। उनकी कारण उऩकी पारिवारिक मित्र डाक्टर अनहिता पंडोल चला रहीं थीं।

दिल्ली कंझावाला मामला चलेगा हत्या का मुकदमा

दिल्ली के कझंवाला मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। घटना के वक्त कार में मौजूद अमित खन्ना,मिथुन,कृष्णन,और मनोज मित्तल के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा। इन सभी पर धारा आफ आई आर में धारा 302 को जोड़ दिया गया है। हांलाकि दूसरे आरोपियों उस वक्त कार में मौजूद नहीं थे इसलिए उन पर 302 नहीं लगाई गई।

31 दिंसबर की रात को अंजलि अपनी दोस्त के साथ घर लौट रही थी इस दौरान कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और अंजली तकरीबन दस किलोमीटर तक घिसटती रही। अंजिल की बॉडी के टुकड़े स़ड़क पर मिले। अंजली मामले में जांच के बाद 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया है।

केरल में रेस्टोंरेट में खाना खाकर 68 लोग बीमार

केरल के अनार्कुलम जिले के रेस्टोंरेट मे खाना खाकर 68 लोग बीमार हो गए हैं। सभी बीमार को असप्ताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के मुताबिक इन सभी लोगों में फूड पाइजनिंग के लक्षण पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी हालत स्थिर हैं।

पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है साथ ही घटना का जांच की जा रही है।

Exit mobile version