मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ में मतदान जारी,चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे,मतदान से पहले राऊ में बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

breaking news today

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान चुका है। वहीं मप्र सभी 230 सीटों पर एक ही चरण में आज वोटिंग हो रही है। यहां 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा। सभी 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये है। वहीं प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। बता दें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

एमपी में मतदाता सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्र के बाहर वोटिंग के लिए लाइन में लगे हैं। अपनी बारी आने पर मतदाता अपना वोट डालते नजर आए। 3 दिसंबर को मतगणना होगा। जिसमें चुनाव के नतीजे तय करेंगे कि बीजेपी एक बार फिर बाजी मारेगी या कांग्रेस की एमपी में वापसी होगी।

एमपी में 2 लाख से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

एमपी में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की 700 कंपनियों को तैनात किया गया है। मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए करीब 2 लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान की अपील करते ​हुए ट्वीट किया है। जिसमें कहा है कि आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरे उत्साह और गर्मजोशी से मतदान करेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को विशेष शुभकामनाएं भी दी हैं।

मतदान से पहले इंदौर के राऊ में बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले में मतदान केन्द्र पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। यहां बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजबूरन पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उधर वहीं नर्मदानगर के माखन नगर में भी भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

नर्मदापुरम के माखन नगर में भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़

मप्र के नर्मदापुरम स्थित माखन नगर में भाजपा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। यहां भाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने सभी से मतदान की अपील की है। भूपेश बघेल ने कहा ये प्रजातंत्र का महा पर्व है। इस माह पर्व को मनाने की छत्तीसगढ़ में परंपरा है। सीएम ने अपील करते हुए कहा कृपया मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और छत्तीसगढ़ राज्य को सजाने संवारने के लिए मतदान में हिस्सा लें।

छत्तीसगढ़ में बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों में वोटर सेल्फी जोन भी तैयार किया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें प्रतापपुर, प्रेम नगर और भटगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा।

 

Exit mobile version