बाइडेन के सहयोगी एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत,सीनेट ने लगाई गार्सेटी के नाम पर मुहर

breaking-news

भारत में अमेरिकी राजदूत के पद पर बुधवार देर रात एरिक गार्सेटी को नियुक्त किया गया है। अमेरिकी सीनेट ने इस पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगा दी। गार्सेटी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निकट सहयोगी और लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर रह चुके हैं। भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर गार्सेटी के नामांकन पर सीनेट में बुधवार को मतदान हुआ था। बता दें अमेरिकी कांग्रेस में जुलाई 2021 से ही एरिक गार्सेटी का नामांकन लंबित था। उन्हें राष्ट्रपति बाइडेन ने ही इस राजनयिक पद के लिए नामांकित किया था। पिछले सप्ताह सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने अपनी कार्य मंत्रणा बैठक में गार्सेटी के पक्ष में 13 सदस्यों ने मतदान किया। इससे पहले केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे। जस्टर जनवरी 2021 तक इस पद पर रहे।

काला सागर में तनाव बरकरार, रूस ने अमेरिका पर लगाया जासूसी का आरोप

रूस के युद्धक विमान और अमेरिकी ड्रोन की टक्कर के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है। बुधवार को इसे लेकर रूस की ओर से नाराजगी भी जताई गई। रुसी रक्षा मंत्री सर्गेई सोइगु और अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच इस मसले को लेकर फोन पर बातचीत भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बातचीत में रूसी रक्षा मंत्री ने अमेरिका पर रूस की जासूसी करने का आरोप लगाया है। रूस के रक्षा मंत्री ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से बीच बुधवार को बातचीत के दौरान कहा कि अगर भविष्य में अमेरिका की ओर से उकसावे की कोई कार्रवाई की जाती है तो रूस की ओर से भी उसका उचित जवाब दिया जाएगा।

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की एक और बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। जिसके बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है। सियोल की ओर से कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। ये परीक्षण ऐसे समय किया गया जबकि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति संबंधों को बढ़ावा देने के लिए टोक्यो जा रहे हैं। वहीं दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से कहा गया है कि उनकी सेना ने प्योंगयांग में सुनान क्षेत्र के आसपास से दागी गई एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है।

दिल्ली शराब घोटाला, के कविता से आज फिर ED की पूछताछ, ​कविता पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय के कई समन के बाद BRS नेता के.कविता पिछले दिनों जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं। जांच एजेंसी ने लगभग 9 घंटे पूछताछ की। इसके बाद उन्हें फिर से पेश होने का समान दिया। अब के.कविता पूछताछ के लिए आज गुरुवार 16 मार्च को एकबार फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगी। बता दें ED ने शराब घोटाला मामले में पिछले दिनों दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर 7 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया। शराब घोटाले में सिसोदिया के बाद अब के. कविता पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिखाई दे रही है।

देश के कई राज्यों में बढ़ रहा H3N2 वायरस का खतरा, अब तक 9 लोगों को मौत

देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है। खासतौर पर दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में H3N2 वायरस तेजी से फेल रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हुई है। वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। यहां वायरस के 352 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 H3N2 और 28 H1N1 के हैं। इन्फ्लूएंजा H3N2 के खतरे को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं। जिसमें डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत भी मौजूद रहेंगे।

इंदौर में आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन,पुलिस ने की हवाई फायरिंग

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महिला की मौत के बाद आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। आदिवासी समुदाय ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। इस बीच विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया जिसे संभालने के लिए पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। ये पूरा मामला महू शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बडगोन्दा थाने का है। जहां आदिवासियों के उग्र प्रदर्शन को शांत करने के लिए बुधवार रात को पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इतना ही नहीं हवा में गोलियां भी चलाईं। दरअसल प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

देश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली। देश के कई राज्यों में इस समय मौसम पहले से थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। देश के अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। आज गुरुवार 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी 16 से 20 मार्च तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 10 दिन में मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से 16 से 19 मार्च के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version