ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:पाकिस्तान में फिऱ आतंकी हमला 3 पुलिस अफसरों की मौत

Breaking News

 

पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन पर आतंक हमला हुआ है। ये हमला पुलिस स्टेशन को तीन तरफ से घेर कर किया गया। हमला पाकिस्तान के पेशावर के सरबंद पुलिस स्टेशन पर हुआ। हमले में 6 से 8 आतंकी शामिल थे। पुलिस थाने को तन तरफ से घेराबंद की गई ।

हमले में ग्रेनेड और गन के साथ स्नाइपर पुलिस स्टेशन में घुस गए । उस समय  स्टेशन में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे । तकरीबन दो घंटे तक मुठभेड़ चली और सभी आंतकी भागने मे सफल हो गए। हमले मे तीन पुलिस अफसरों की मौत हो गई।

 

मुस्लिम ल़ड़कियों की शादी की उम्र पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 15साल की मुस्लिम लड़की की शादी को वैध माना। कहा कि 15 साल से अधिक की मुस्लिम लड़की अपनी पसंद से शादी कर सकती है?

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ये सुनवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की याचिका पर करेगा. । दरअसल पंजाब हरियाणा की हाईकोर्ट के एकल पीठ ने जून 22 में ये फैसला दिया था कि 18 साल से कम उम्र की मुस्लिम लड़की अपनी मर्जी से शादी कर सकती है।

31 जनवरी से संसद का बजट सत्र 27 बैठकें होगीं

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। ये सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा। इस  सत्र में 27 बैठकें होगीं। वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमऩ बजट इस सत्र में आम बजट पेश करेंगी। सत्र के पहेल दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

रिर्जव बैंक के गर्वनर का बड़ा बयान कहा cryptocurrency केवल एक जुंआ

रिरज्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो को केवल एक जुआं कहा है। उन्होंने कहाकि क्रिपटों को कई लोग संपत्ति कहते है लेकिन इसकी वेल्यू सिर्फ धोखा है।

Cryptocurrency केवल एक जुंआ है ये वर्चुअल करेंस है। डॉलर या रूपयों का तरह इससे भी लेन देन किया जाता है।

 

 

Exit mobile version