ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: ऑपरेशन अजय: इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे P20 समिट का उद्घाटन

breaking news today

ऑपरेशन अजय: इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय

इज़रायल और हमास में जारी जंग के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ अभियान चलाया है। जिसके तहत वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाया जा रहा है। पहली फ्लाइट भारत आ गई है। जिससे करीब 212 भारतीय स्‍वदेश लौटे हैं। बताया जाता है कि अभी भी इज़रायल में करीब 18 हजार भारतीय फंसे हैं। जिनमें से ज्‍यादातर वहां आईटी प्रोफेशनल और छात्र हैं। पिछले शनिवार को हमास ने इज़रायल पर आतंकी हमला किया था। इसके बाद से वहां युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इज़रायल और हमास में चल रही जंग के बीच फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने यह विशेष अभियान चलाया है। जिसे ऑपरेशन अजय का नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे P20 समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार 13 अक्टूबर को G20 के 9वें संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन P20 का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसका आयोजन यशोभूमि में किया जा रहा है। इस अहम सम्मेलन में G20 देशों की संसदों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस आयो​जन की थीम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद है। बता दें P20 की बैठक में कनाडा के सीनेट की स्पीकर शामिल नहीं होंगी। वे संसदीय अध्यक्षों के प्री-समिट बैठक में भी शामिल नहीं हुईं थी। दरअसल भारत-कनाडा के बीच हाल के दिनों में बढ़े राजनयिक विवाद के चलते कनाडा सीनेट स्पीकर रेमोंडे गैग्ने ने इस P20 की बैठक से दूरी बना दी है।

हमास इजराइल युद्ध के बीच ईरान की इजराइल को धमकी

गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इजरायल की ओर से की जाने वाली भीषण बमबारी लगातार जारी है। ऐसे में अब ईरान भी जंग के मैदान में आ रहा है। उसने इजरायल को धमकी दी है और कहा है कि अगर गाजा पर इजरायल के हमले बंद नहीं हुए तो दूसरे मोर्चे पर भी युद्ध शुरू हो सकता है।। बता दें फलिस्तीन आतंकी संगठन हमास ने पिछले शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला किया था। हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट से हमला किया फिर उसके लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में घुसकर कत्लेआम मचाया। जिसमें अब तक इजरायल में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उधर इजरायली सेना भी हमास के इन हमलों का जवाब दे रही है। उसने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की बंद कर दी है। गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से करीब 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

हमास के खिलाफ एलन मस्क की डिजिटल स्ट्राइक

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच हमास पर सोशल मीडिया साइट X जिसे पूर्व में ट्विटर कहा जाता था उसने भी एक्‍‍‍‍‍शन लिया है। हमास पर सोशल मीडिया साइट X ने डिजिटल स्ट्राइक की है। उससे जुड़े सैकड़ों अकाउंट पर सोशल साइट एक्स ने बैन लगा दिया है। सोशल मीडिया साइट X के स्वामी एलन मस्क ने कहा कि आतंक के लिए कोई जगह नहीं है। इसके साथ ही इजराइल पर हमले के बाद से आतंकवादी संगठन हमास से जुड़े सैकड़ों अकाउंट उसने हटा दिये।

सीएम योगी की चेतावनी,भारत सरकार के ​खिलाफ जहर उगलने पर होगी कार्रवाई

इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध का असर भारत में भी दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों यूपी की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास का समर्थन करते हुए कुछ लोगों ने मार्च निकाला था। जिसे लेकर अब यूपी की योगी सरकार सख्ती दिखाने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि इजरायल-हमास युद्ध में भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ किसी भी बयान और गतिविधि पर राज्य सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नवरात्र और आने वाले त्योहारों को लेकर भी सीएम ने जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिये कि इजराइल युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।

Exit mobile version