वर्ल्ड कप 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच आज
वर्ल्ड कप 2023 में आज बुधवार को 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें भारत और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। दिल्ली के इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो वह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इतना ही नहीं ग्राउंड छोटा होने के चलते मैदान पर चौके-छक्के लगाना भी खिलाड़ियों के लिए आसान होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच इस मैच में हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकती है।दरअसल वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी दिल्ली के इसी मैदान पर बना है। ये रिकॉड साउथ अफ्रीका के नाम है। जिसने इसी साल 428 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। तब साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान 700 से ज्यादा रन बने थे। वहीं भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें तो अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने दो मैच जीते हैं। एक मैच बे नतीजा रहा था। ऐसे में टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश इस मैदान पर करती नजर आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को दिल्ली के इस छोटे मैदन में होने वाले मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है क्योंकि ये मैदान भी अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए ही जाना जाता है।
इजरायल और हमास में जंग,अब तक 1900 मौत, आज इजराइल जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
इजरायल और फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध ने कई लोगों को बेघर कर दिया। इसके चलते पश्चिम एशिया में हालात नाजुक बने हुए हैं। इस जंग में बड़े पैमाने पर जानमाल को नुकसान पहुंच रहा है। दोनों ओर के निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जंग में अब तक 1900 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। जिनमें इजरायल के 1000 और गाजा के 900 शामिल हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील लगातार कर रहा है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री इजराइल का दौरा करेंगे। इस जंग में अमेरिका ने इजराइल को पूरा समर्थन देने की बात कही है।
फिर दहला भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान,6.1 की तीव्रता के लगे झटके
अफगानिस्तान में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके वेस्टर्न अफगानिस्तान में लगे। इस बार भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। जिसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बता दें 4 दिन पहले भी भूकंप ने अफगानिस्तान में भीषण तबाही मचाई थी। शनिवार को हेरात में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में तब तक करीब 2500 से ज्यादा लोगों की जान चली है। जबकि हजारों की संख्या में घायल लोग का इलाज जारी है।
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा,डीसीएम से टकराई बस, तीन यात्रियों की मौत कई घायल
यूपी के बाराबंकी जनपद में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बाराबंकी से गोंडा की तरफ जा रही एक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। यात्रियों से खचाखच भरी ये बस अनियंत्रित होकर जब सड़क किनारे खड़े डीसीएम से जा टकराई तो चीखपुकार मच गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत की सूचना मिल रही है। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। ये भीषण हादसा मसौली थाना क्षेत्र के बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर स्थित बिंदौरा के पास हुआ है। हादस में घायलों का स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।