प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्लेटफार्म यानी एनपीडीआरआर के तीसरे सत्र का उद्घाटन करेंगे। इस तीसरे सत्र का मुख्य विषय बदलती जलवायु में स्थानीय सहनीयता का निर्माण है। पीएम इस कार्यक्रम के दौरान सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इस वर्ष ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ओएसडीएमए और लुंगलेई फायर स्टेशन, मिजोरम को पुरस्कृत किया जा रहा है।
आस्ट्रेलियाई पीएम के साथ होगी कई मुद्दों पर चर्चा
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापार एवं निवेश, रक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। बताया जाता है कि क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को लेकर उभरती चिंताओं के बीच दोनों नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं।
शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर आज लगेगी मुहर,नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक
चीन के नेशनल पीपल्स कांग्रेस की 14वीं बैठक में शुक्रवार को शी जिनपिंग के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। बता दें आज उन्हें राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल दिया जाना तय गया है। चीन की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस ने रविवार 5 मार्च को अपनी सालाना बैठक की शुरुआत की थी। यह बैठक हफ्तेभर से जारी है। जिसमें शी जिनपिंग को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। बैठक में उन्हें जीरो-कोविड नीति को लेकर भी कई सवालों का सामना करना पड़ा। उनका तीसरा कार्यकाल ऐसे समय पर शुरू हो रहा है जब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था धीमी गति से बढ़ रही है। वहीं बैठक में इस साल चीन अपनी रक्षा पर करीब 18 लाख करोड़ खर्च करेगा। ये बजट भारत के रक्षा बजट से तीन गुना अधिक है।
शराब घोटाला, जेल में बंद सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार 10 मार्च को सुनवाई होनी है। सुनवाई मनीष सिसोदिया की CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी में ज़मानत पर है। जबकि गुरुवार को सिसोदिया को ED ने भी गिरफ्तार कर लिया है। इसलिये शुक्रवार को ED भी सिसोदिया को कोर्ट में पेश करके रिमांड लेने की कोशिश कर सकती है। ED ने तिहाड़ जेल में जाकर सिसोदिया से लगातार दूसरे दिन 8 घंटे तक पूछताछ की है। इस पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ED शुक्रवार को दोपहर दो बजे सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को आम आदमी पार्टी (आप) नेता की अर्जी पर 10 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। न्यायाधीश ने छह मार्च को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पंजाब की भगवंत मान सरकार का बजट आज होगा पेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुक्रवार 10 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा बजट में पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं। पंजाब विधानसभा की ओर से विधानसभा की बैठकों को लेकर जो एजैंडा सार्वजनिक किया गया है। उसमें बताया गया है कि विधानसभा में सबसे पहले विभिन्न सूची में दर्ज प्रश्न पूछे जाएंगे और उनके उत्तर दिए जाएंगे। उसके बाद वित्त मंत्री की ओर से साल 2023-24 के लिए बजट अनुमान सदन में पेश किए जाएंगे।इस बार 2023-24 वर्ष के लिए सरकार द्वारा पूरा बजट पेश किया जा रहा है जिस कारण विभिन्न वर्गों के लोगों की निगाहें बजट पर टिकी हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश में 12-13 मार्च को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल में अगले 2 दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर मौसम गड़बड़ाने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 और 11 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई है तो वहीं 12 और 13 मार्च को प्रदेश के मध्यम ऊंचाई व मैदानी इलाकों के बारिश व तूफान को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। जिससे मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। वहीं 14 और 15 मार्च को भी मध्यम ऊंचाई व मैदानी इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।