ISRO का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 आज फिर अपने ख़ास मिशन पर निकला, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भरी उड़ान

Breaking News

शुक्रवार को ISRO ने स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV-D2) को लॉन्च किया। इन ख़ास छोटे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए ख़ास तौर पर बनाए गए इस सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से की गई। इसरो के सबसे छोटे यान का प्रक्षेपण मिशन जो सुबह 9.18 बजे निर्धारित था ठीक समय पर किया गया। यह इसरो का 2023 का पहला प्रक्षेपण है। इस यान का इरादा इसरो के EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris के Janus-1 और चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप स्पेस किड्ज़ के AzaadiSAT-2 उपग्रहों को अपनी 15 मिनट की उड़ान में 450 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में स्थापित करना है।

बता दें यह SSLV का सेकेंड एडिशन है। इस योजना के तहत करीब 15 मिनट के उड़ान के दौरान यह रॉकेट तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ेगा। जिसमें ISRO का EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris का Janus-1 और साथ ही चेन्नई स्थिति एक स्पेस स्टार्टअप का AzaadiSAT-2 का भी एक सैटेलाइट शामिल हैं। ISRO के मुताबिक इसके जरिए धरती की निचली कक्षा में 500 किलो तक के किसी भी सैटेलाइट को निचली कक्षा में छोड़ा जा सकता है। गौरतलब है कि इस रॉकेट की पहली टेस्टिंग उड़ान बीते साल 9 अगस्त को असफल हुई थी। दरअसल तब रॉकेट के प्रेक्षेपित करते समय वेलोसिटी को लेकर कुछ दिक्कतें आई थी। इसरो की ओर से की जांच के बाद पता चला है कि दूसरे चरण के अलगाव के दौरान रॉकेट में कंपन आ गई थी जिसकी वजह से प्रयोग यह सफल नहीं हो पाया था।

PM मोदी महाराष्ट्र को देंगे दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, सड़क परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंबई को एक साथ दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं। ये ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि एक वंदे भारत मुंबई से साईं धाम शिर्डी और दूसरी मुंबई से सोलापुर के बीच चलेगी। पीएम शुक्रवार को मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफार्म नंबर-18 से दोनों हाईस्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वह शिवाजी महाराज टर्मिनस से आईएनएस शिक्रा जाएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर के जरिये मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सड़क मार्ग से पीएम मोदी मुंबई उपनगर के मरोल जाएंगे। जहां वे शाम को करीब 4.30 बजे अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि दाउदी बोहरा समुदाय का अल्जामिया-तुस-सैफियाह प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जिसके नए परिसर का आज उद्घाटन होगा।

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दायर याचिका में कहा गया है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से इन्वेस्टर्स को लाखों करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा की तरफ से दायर की गई है। वहीं गुरुवार 9 फरवरी को भी मामले में एक और याचिका दाखिल की गई। याचिकाकर्ता वकील विशाल तिवारी ने कहा कि यह मामला राष्ट्र की साख से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल पुरानी याचिका के साथ मामले को सुवाई के लिए लिस्ट किया। याचिका में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच की मांग की गई है।

पीएम मोदी करेंगे यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राजधानी लखनऊ सजकर तैयार हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन करेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र होंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस समिट में बढ़ते और बदलते प्रदेश पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। पहले दिन के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला और आनंद महिंद्रा सत्र को संबोधित करेंगे।

अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत,चुनावी साल में बजट में दिखाएंगे जादूगरी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 10 फरवरी को अपनी सरकार का अंति बजट पेश करेंगे। सीएम गहलोत राज्य का वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे जो उनकी सरकार का आखिरी बजट होगा। बता दें इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट में कई राहत दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, अशोक गहलोत के पास वित्त विभाग भी है और इस बार वो ‘बचत, राहत, बढ़त’ की थीम पर बजट पेश करेंगे। सीएम अशोक गहलोत ने एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपने अधिकारियों की टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया। गहलोत ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “राजस्थान का बजट ‘बचत’, ‘राहत’ और ‘बढ़त’ लाएगा। राज्य के प्रत्येक व्यक्ति की बचत, राहत और बढ़त सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ बजट 2023 को अंतिम रूप दिया गया है।” बजट को तैयार करने में शासन सचिव वित्त राजस्व अखिल अरोड़ा, केके पाठक, रोहित गुप्ता, नरेश कुमार ठकराल और ब्रजेश शर्मा ने उनकी मदद की है।

आज से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत,दक्षिण अफ्रीका में होगी खिताबी जंग,महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण

दक्षिण अफ्रीका में आज शुक्रवार 10 फरवरी से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले कुल तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें केप टाउन, पार्ल और केबेर्हा शामिल हैं। केबेर्हा पोर्ट एलिजाबेथ का नया नाम है। यह महिला टी20 विश्व कप का आठवां संस्करण है। 2009 में खेले गए पहले संस्करण में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। इसके बाद 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी। 2016 में वेस्टइंडीज ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम अपने पहले आईसीसी खिताब के लिए उतरेगी।

 

Exit mobile version