प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झड़ी दिखाऐंगे। ये वंदे भारत एक्सप्रेस देश की आठवीं वंदे भारत एक्स्प्रेस है। ये एक्सप्रेस 700 किलोमीटर दूरी तय करेगी। ये सिंकदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। आँध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच एक्सप्रेस आठ स्टेशन पर रूकेगी।
पीएम ने पहली वंदे भारत 15 फरवरी 2019 को देश को समर्पित की थी. उसके बाद से चार सालों में ये आठवीं वंदे को हरी झंड़ी दिखाई जाएगी। सरकार ने अगले दो साल में 115 ट्रेन बनाने का टारगेट रखा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को जान से मारने की धमकी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले उनके ऑफिस के लैंडलाइन पर कॉल किया था। पुलिस कमीश्नर अमितेश ते मुताबिक धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर है और इस वक्त कर्नाटक जेल में सजा काट रहा है। इस गैंगस्टर का नाम जयेश कांधा है। पुलिस कमीश्नर के मुताबिक वो कर्नाटक जेल में अवैध रूप से फोन का भी इस्तेमाल कर रहा है। आरोपी जयेश के पास से एक डायरी भी मिली है । नागपुर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक उनके आफिस के लैंड लाइन फोन पर सुबह 11.30 से लेकर दोपहर 12.32 तक एक घंटे के अंदर में तीन धमकी भरे कॉल आए। धमकी भरे क़ॉल के बाद से नितिन गडकरी की सुरक्षा बढा दी गई है।
जोशीमठ की रिपोर्ट शेयर न करें लोगों में भ्रम फैल रहा है
जोशीमठ की अंतिम रिपोर्ट आने तक तस्वीरें मीडिया और सोशल मीडिया से शेयर न करें। ये कहना है नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथारिटी का। इस बारे में मीडाय से भी किसी तरह की आफिशियल अनआफिशियल बातचीत के लिए मना कर दिया गया है। इसके बाद से इसरों ने जोशीमठ से जुड़ी तस्वीरें अपनी वेबसाइट से हटा दी है। इसरो ने दो दिन पहले रिपोर्ट दी थी कि जोशीमठ 12 दन में 5.4 सेंटीमीटर तक धंस गया है।
15 जनवरी के बाद फिर शीत लहर
देश के उत्तरी राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश,उत्तरांचल,में शीत लहर फिर चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में फिर से ठंड का प्रकोप होगा। इस दौरान हवा की गुणवत्ता भी खराब रहेगी। बिगड़ते मौसम के चलते कश्मरी में तीन हाइवे सहित 194 सडकों को बंद कर दिया गया है।