मिजोरम के हनथियाल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पत्थर खदान ढहने से 12 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। बचाव टीमों व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी कर दिया है हालांकि, रात 8 बजे तक किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका।
सभी के मारे जाने की आशंका
जानकारी के मुताबिक खदान में दबे सभी मजदूर बिहार के हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के मुताबिक घटना के दौरान खदान में 13 मजदूर मौजूद थे, वहीं 1 भागने में सफल रहा। ABCL इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के 13 मजदूर खदान में काम कर रहे थे। एक मजदूर वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन 12 मजदूर नहीं निकल सके।
खाना खाकर लौटे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक खदान पर पिछले ढाई सालों से काम जारी है। सोमवार दोपहर सभी मजदूर खाना खाकर वापस लौटे ही थे कि खदान ढह गई। यहां कई मशीनें और वाहन भी दब गए हैं। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम, बीएसएफ समेत प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा है। अबतक कितने लोेगों को बाहर निकाला गया है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।