नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने को विपक्ष पर प्रहार के मौके में बदल दिया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्षी एकता और राहुल की यात्रा पर भी व्यंग्य किया। पीएम ने कहा कि 2004 से 2014 तक का दशक भारत के लिए द लॉस्ट डिकेड के तौर पर जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि UPA के 10 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए। हर मौके को मुसीबत में बदलने का काम यूपीए ने किया। पीएम ने कहा कि वह भी पिछली शताब्दी में कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गए थे।
मोदी के भाषण के बाद राहुल ने पत्रकारों से कहा कि पीएम के बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने राहुल के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, ऐसा उन्होंने कहा। राहुल ने कहा कि उनके सवाल बहुत जटिल नहीं थे, उन्होंने तो बस पूछा था कि अडाणीजी पीएम के साथ कितनी बार गए हैं। कितनी बार मिले हैं।
तुर्किये और सीरिया में 11 हजार से अधिक की मौत
तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से हालात बदतरीन हो गए हैं। इन भूकंपों में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 35 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। पिछले दो दिनो में सात से अधिक बार भूकंप आ चुका है। लोगों को रेस्क्यू करने में समस्या मौसम की वजह से भी आ रही है। तुर्किये के कई शहरों में तापमान 9 से माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 70 से अधिक देश तुर्किए की मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत तुर्किए को मदद भेजा है। हालांकि, पाकिस्तान अब भी अपनी घटिया आदतों से बाज नहीं आ रहा है और भारतीय विमानों को अपने एयर-स्पेस का इस्तेमाल नहीं करने दे रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्किए में टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट तक खिसक गई हैं। दरअसल, तुर्किये 3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच बसा हुआ है। इसके चलते तुर्किये अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है।
रिजर्व बैंक ने बढ़ाया रेपो रेट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 6.25% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है। इस फैसले के बाद बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। इससे होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन महंगे हो सकते हैं। आपको ज्यादा EMI भी चुकानी पड़ सकती है। रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दरें बढ़ाई है। इससे पहले दिसंबर महीने में ब्याज दरें बढ़ाई गई थी।
इसको ऐसे समझिए कि जो लोग अभी बैंक से कार या घर के लिए लोन लेंगे, उनके ईएमआई की रकम भी बढ़ेगी और किस्तें भी अधिक देनी पड़ेंगी। रेपो रेट का बढ़ना लोन लेनेवालों के लिए ठीक नहीं होता है।
वैलेंटाइन वीक में बिहारी लेटर
बिहार में वैलेंटाइन वीक में एक लेटर की चर्चा हो रही है। पिंकी नाम की एक लड़की ने डिप्टी CM तेजस्वी यादव के नाम लेटर लिखा है। यह चिट्ठी वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में पिंकी ने बेरोजगारों का दर्द बयान किया है। लेटर में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि उन्होंने तो लव मैरिज कर ली है, लेकिन पिंकी की शादी पर बेरोजगारी का अड़चन लगा हुआ है।
पिंकी ने लिखा है कि अफेयर के उम्र में वह करेंट अफेयर पढ़ रही है। उसने अपने बॉयफ्रेंड का नाम लिखते हुए बताया है कि सोचा था कि नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रही। समय पर नौकरी नहीं लग पाई तो वह अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पाएगी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पिंकी कौन है। वह असली है भी या नहीं। न ही इस मामले पर तेजस्वी कुछ बोले हैं।