Char Dham Yatra:आज बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, चार धाम यात्रा का समापन, 8 मई को खोले गए थे मंदिर के कपाट
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आज समापन होगा। प्रमुख चार धामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर 03 बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे। इसके साथ ही चार धाम यात्रा का समापन हो जाएगा। बता दें कपाट बंद होने के समय ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की उपस्थिति की परंपरा एक बार फिर लगभग 235 वर्षों बाद शुरू होने जा रही है। 235 वर्षों बाद पहला ऐसा अवसर होगा जब बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के समय ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहेंगे। इस धाम के कपाट 8 मई 2022 दिन रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे।
उमर अब्दुल्ला को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
J&K News: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पार्टी की कमान संभालने की अब अनुमति नहीं देता। इस पद के लिए चुनाव अगले महीने होंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि उनके बेटे और राज्य के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला को पार्टी की कमान मिल सकती है। इस संबंध में जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बताया जाता है कि जल्दी ही चुनाव के लिए नामांकन भी आमंत्रित किए जाएंगे। फिलहाल पार्टी में चुनाव होने तक फारूक इस पद पर बने रहेंगे।
आसमान पर भारत का प्राइवेट रॉकेट लॉच होगा
आज सुबह 11.30 मिनट पर हिदुंस्तान नया इतिहास रचने जा रहा है। देश का पहला प्राइवेट रॉकेट आज अंतरिक्ष में लॉच किया जाएगा। रॉकेट की लांचिग श्री हरिकोटा से अंतरिक्ष में छोड़ा जाएगा। विक्रम एस ये पहला निजी तौर पर तैयार किया रॉकेट है जिसे स्काईरूट कंपनी ने बनाया है। इस रॉकेट के सुबह 11.30 मिनट पर लॉंच किया जाएगा।
इस रॉकेट को स्काईरूट कंपनी ने इस रॉकेट तैयार किया है। स्काईरूट कंपनी 2018 में बनी । इस कंपनी को ISRO के साइंटिस्ट पवन कुमार और नागा भारत ने शुरू किया था।
2018 में जब दोनो Iitian ने जब कंपनी शुरू की तब देश के उद्योगपति मित्रा कंपनी के फाउंडर ने फंडिग की। अब चार साल में स्काईरूट कंपनी ने चार रॉकेट बनाकर तैयार किए है। विक्रम एस के अलावा विक्रम 1 , विक्रम 2, विक्रम 3 रॉकेट भी तैयार है। लेकिन सबसे पहले स्पेस में विक्रम एस को भेजा जाएगा।
राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई को चुनौती देगी सरकार
केंद्र सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केंद्र सरकार ने कोर्ट मे साचिका लगाई और कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को अपना पक्ष रखना है। सरकार ने दलील दी कि कार्ट ने उनका पक्ष ठीक से सुने बिना फैसला दे दिया है। केंद्र सरकार की याचिका के मुताबिक देश के कानून के तहत दोषी ठहराए गए दूसरे देश के आंतकवादी को किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती क्योंकि वो दूसरे देश का आतंकी है और इसका इंटरनेशनल इफेक्ट पड़ता है।
एक हफ्ते पहले सुप्रीम कोर्ट से ही राजवी गांधी के हत्या के दोषियों की रिहाई के आदेश हुए थे। पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इनके रिहाई के आदेश दिए ऱऔ शनिवार को इन सभई आरोपियों को तमिलनाड़ु की जेल से रिहा कर दिया गया। इस आरोपियों में नलिनी श्रीहरन, वी श्रीहरन, संथन रॉबर्ट , पायस जयकुमार,और रविचंद्रन के नाम हैं। इनमें से दो श्री हरन और संथान श्रीलंका के नागरिक हैं।
श्रद्दा मर्डर केस आरोपी आफताब का होगा नार्को टेस्ट
आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा। श्रद्दा मर्डर केस का आरोपी आफिताब पूनावाला का अब पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी आफताब को नार्को टेस्ट से पुलिस को श्रद्दा मर्डर केस की जांच में मदद मिलेगी। श्रद्दा मर्डर केस मे आरोपी आफताब के बयानों से अभी तक साफ नहीं हो पा रहा कि श्रद्दा की हत्या कब हुई। आरोपी औऱ श्रद्दा के दोस्तों के बयानो को लेकर पुलिस अब अलग अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।
आरोपी आफताब के साथ पुलिस रोज महरौली के जगंलो में जा रही है और श्रद्दा की लाश के टुकड़ो को बरामद कर रही है। अभी तक मर्डर वैपन और लाश का सिर नहीं मिल सका है। आरोपी आफताब के अलग-अलग बयानों के चलते पुलिस ने अब आरोपी के नार्को टेस्ट का फैसला लिया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशी गिफ्ट बेचकर पैसा कमाया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशो से मिले उपहारों को बेचकर पैसा कमाया। इमरान खान पर ये आरोप लगाया पाकिस्तान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने। शरीफ ने कहा कि नया पाकिस्तान का नारा देकर इमरान खान ने जमकर भ्रष्ट्राचार किया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इमरान पर आरोप है कि उन्होनें और उनकी बेगम बुशऱा बीबी ने पाकिस्तान सरकार के कोषागार जिसे वो तोषखाना भी कहा जाता है उस कोषागार से 14.2 करोड़ के गिफ्ट को मात्र चार करोड़ रूपए देकर हड़प लिया।
इसमें मंहगी घड़िया , सोने हीरे के जेवर, मंहगे पेन और लाखों के डिनर सेट शामिल हैं।