ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: श्रृद्दा मर्डर केस में आज आएगा फैसला आरोपी आफताब पर तय हो चुके हैं आरोप

breaking news

 

श्रृद्दा मर्डर केस में साकेत कोर्ट आज फैसला सुना सकती है। कोर्ट ने 15 अप्रैल को आरोपी आफताब के खिलाफ आरोप तय कर दिए थे। कोर्ट ने उस समय आफताब के खिलाफ फैसला सुरक्षित रखा था। वही अपनी बेटी के अवशेष सौंपे जाने की मांग की थी इस मामले में भी दिल्ली पुलिस भी आज कोर्ट में अपना जवाब देगी।

श्रृद्दा के पिता ने बेटी के आरोपी को सजा न मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं करने का संकल्प लिया था।

श्रृद्दा मर्डर केस साल भर पुराना है। एक साल पहले बेटी की तलाश में दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी। जांच में पता चला क श्रृद्दा का उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने मर्डर कर दिया। आफताब की गिरफ्तारी 12 नवंबर को हुई । आफताब ने अपना जुर्म कबूल किया था। आफताब ने श्रृद्दा का न केवल मर्डर किया। बल्कि उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और उसे फ्रिज में रखा रहा। वो थोड़े थोड़े करके उन टुकड़ों को जंगल जाकर फेकता रहा।

राहुल गांधी की याचिका पर सूरत कोर्ट में आज सुनवाई

राहुल गांधी की मानहानि याचिका पर आज गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सूरत सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का रूख किया था। मामले की सुनवाई जस्टिस हेमंत प्रच्छक की बेंच करेगी।

20 अप्रैल को सेशन कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । बता दे कि राहुल गांधी ने मोदी सरनेम से जुड़ी टिप्प्णी पर सेशन कोर्ट से सजा में राहत की याचिका लगाई थी जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है। राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई और उनको सरकारी बंगला खाली करना पड़ा।

पीएम मोदी करेंगे कर्नाटक में प्रचार

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनावों में प्रचार करेंगे। मोदी दो दिन के दौरे पर कर्नाटक जा रहे हैं। जहां ये 6 जनसभा और 2 रोड़ शो करेंगे।

पीएम मोदी दिल्ली से कर्नाटक के बीदर पंहुचेगे वहां से वो हुमनाबाद सभा के लिए जाऐंगे जहां 11 बजे वो एक सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद विजयपुर,कुचाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली लौटने के पहले पीएम बेंगलूरू नार्थ में रोड शो भी करेंगे। चुनावी साल में पीएम  मोदी का 8 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं।

बदलता रहेगा मौसम का मिजाज

इस साल गर्मी के दिनों में कम गर्मी पड़ने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो इस साल अप्रैल की ही तरह मई में भी गर्मी का रूख रहेगा। मई में पारा 40 से पार नहीं जा सकेगा। मौसम विभाग की माने तो अगले 4 दिन देश के 14 राज्यों में बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक इस साल यूपी, बिहार, झारखंड ओडिसा छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हीटवेव की आशंका भी बहुत कम है।

Exit mobile version