महाकुंभ 2025: कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने त्रिवणी संगम पर डुबकी लगाकर की PM और CM की तारीफ…बताया महाकुंभ जाने का अपना मकसद

Bollywood actress Isha praised the arrangements of Mahakumbh Mela administration Uttar Pradesh government

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आमजन से लेकर कई बड़े सितारे और सियासी हस्तियां तक आस्था की डुबकी लगा चुकी है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी नाम जुड़ गया है। बता दें एक दिन पहले गुरुवार को ईशा गुप्ता ने अपनी मां के साथ संगम तट पर पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने पवित्र स्नान कर आध्यात्मिक अनुभव लिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा ने महाकुंभ की भव्यता के साथ मेला प्रशासन और उत्तरप्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचीं थीं। इस पवित्र आयोजन में शामिल होने वाली अन्य हस्तियों में अब ईशा का भी नाम शामिल हो गया है। वहीं ईशा गुप्ता ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे बॉलीवुड हस्ती के तौर पर नहीं बल्कि सनातन धर्म को मानने वाली एक अनुयायी के तौर पर वहां पर गई थीं।

जानें कौन हैं ईशा गुप्ता?

ईशा गुप्ता का नाम बॉलीवुड में नया नहीं है। वे मशहूर अभिनेत्री और मॉडल हैं। साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का भी खिताब जीत चुकी हैं। इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 2012 में फिल्म ‘जन्नत 2’ से ईशा ने डेब्यू किया था। इसके बाद कई हिट फिल्मों में वे अब तक नजर आ चुकी हैं। इन फिल्मों में ‘रुस्तम’, ‘राज 3’ और ‘कमांडो 2’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए मशहूर ईशा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं।

कई फिल्म सितारे लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

बता दें ईशा गुप्ता से पहले महाकुंभ में कई फिल्म सितारे आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। जिनमें कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, अभिनेत्री पूनम पांडेय समेत कई फिल्मी हस्तियां इस महाकुंभ में पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Exit mobile version