MP में काली कमाई का काॅम्बो … RTO का पूर्व आरक्षक निकाला इतने करोड़ का मालिक…बिल्डर की कार ने उगला करोड़ों का सोना…!

Black earning in MP former RTO constable builder car spews gold worth crores

मध्यप्रदेश में काली कमाई का काॅम्बो सामने आया है। यहां आयकर विभाग को बिल्डर राजेश के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति मिली है तो आरटीओ के एक पूर्व आरक्षक के ठीकानों पर पहुंची लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जब वहां अकूत धन संपदा देखी तो उसकी आंख खुली की खुली रह गई।

भोपाल में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। जिससे शहर में भ्रष्टाचार और काली कमाई के जरिए गलत तरीके से धन अर्जित करने वालों के बीच अफरा तफरी मची हुई है। दरअसल भोपाल में आयकर विभाग की टीम लगातार दो दिन से सक्रिय है। एक ओर जहां जंगल में खड़ी एक गाड़ी में से करोड़ों रुपये नगदी और करीब 52 किलो से अधिक सोना बरामद किया है। आयकर की टीम ने प्रमुख बिल्डर और व्यापारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर रेड डाली है। जिसमें करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ है। इधर भोपाल के मेंडोरी स्थित जंगल से आयकर की टीम ने एक लावारिश कार से करीब 52 किलो सोना बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपये बताई जा रही है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की ये अब तक की भोपाल में सबसे बड़ी रेड है।

https://www.facebook.com/share/p/1N6VVmdejt/

RTO पूर्व आरक्षक के घर मिली लग्जरी गाड़ि़यां, गड्डी ने उगली नोटों की गड्डी

वहीं लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के दौरान अधिकारियों को आरटीओ के एक पूर्व आरक्षक के घर से चार लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। जिनमें एक फोर्स कंपनी की वैन भी शामिल है। इन लग्जरी गाड़ियों की जब तलाशी ली गई तो वैन में एक बैग मिला, जिसमें करीब 82 लाख रुपये रखे थे। इतना ही नहीं पूर्व आरक्षक के घर की अलमारियों से और आफिस से भी 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये है। घर 50 लाख रुपये के सोने और हीरे के जेवर भी जांच टीम को मिले। साथ ही आफिस से चांदी की 60 किलो की सिल्लियां भी जब्त की गई हैं। वहीं 22 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की सात मशीनें भी लोकायुक्त की टीम ने जब्त की है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version