दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी का शक्ति प्रर्दशन किया चुनावी शंखनाद

बीजेपी की चुनावी शंखनाद मिशन 2024

दिल्ली में आज से बीजेपी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी। 16 और 17 फरवरी चलने वाली ये बैठक शाम को चार बजे होगी और इससे पहले बीजेपी रोड करेग। राजधानी दिल्ली में होने वाले इस रोड़ शो में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

चुनावी शंखनाद है रोड शो

जानकार इस रोड शो को बीजेपी की चुनावी शंखनाद मान रहे हैं क्योंकि 2023 में तीन हिंदी भाषी राज्यों सहित कर्नाटक में चुनाव हैं। इन राज्यों में से राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी 2018 में चुनाव हार चुकी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे बीजेपी जो फैसले लेगी वो चुनावी राज्यों को देखकर लेगी।

कार्यकारिणी में होगें बड़े फैसले

कार्यकारिणी  में पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष से लेकर राज्यों के चेहरे मोहरों को लेकर फैसला किया जा सकता है। हांलाकि इस बात की अटकलें है कि जे पी नड्डा को पार्टी एक और मौका दे सकती है। जे पी नड्डा के कार्यकाल को रिपीट किया जा सकता है . अगर जे पी नड्इडा का कार्यकाल रिपीट होता है तो क्या प्रदेश के अध्यक्षों को भी बदला जाएगा या नहीं। अटकले हैं कि जिन राज्यों में चुनाव है उनमें संगठन के मुखिया का चेहरा बदला जा सकता है। इसके साथ ही राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन में किसी तरह का बदलाव करेगी या सत्ता में किसी तरह का परिवर्तन क्योकिं पिछले लंबे समय से कहा जा रहा है कि बीजेपी अब मध्यप्रदेश में गुजरात फार्मूले को लागू कर सकती है। इन सारी बातों पर दो दिन की बैठक में काफी हद तक तस्वीर साफ हो सकती है।

पार्टी की चुनावी रणनीति

इस बैठक में प्राटी की चुनावी रणनीति भी तय की जावेगी। इस बैठक के फैसलों को कार्यकर्ता और जनता के बीच लाने के पहले बीजेपी सड़कों निकलकर चुनावी बिगुल फूंक रही है। देश के राजधानी दिल्ली में हो रहे रोड़ शो से ये मैसेज भी साफ है कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों का भी शंखनाद कर रही है।

 

Exit mobile version