उपचुनाव में बीजेपी का पत्ता साफ
देश की एक लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. लेकिन यह उपचुनाव बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की. आसनसोल सीट पर तृणमूल कांग्रेस की यह पहली जीत है. बिहार की बोचहां भी काफी हॉट सीट है. यहां आरजेडी के प्रत्याशी अमर पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी को मात दी है. महाराष्ट्र की कोल्हापुर नॉर्थ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव जीतीं हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ पर भी नतीजे आ गए हैं यहां कांग्रेस की यशोधरा 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गईं हैं.
आपको बता दें कि इन चार राज्यों की पांच सीटों पर 12 अप्रैल को उपचुनाव हुए थे. जिनमें पं. बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख वोट के अंतर से जीत हासिल की है. टीएमसी प्रत्याशी सिन्हा बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा को हराया है. जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो ने जीत हासिल की है. वहीं दोनों सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, पार्टी इस जीत को बंगाली नववर्ष के अवसर पर लोगों का उपहार मानती है.
बिहार के बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में लाल प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने बड़ी जीत हासिल की है. आरजेडी के प्रत्याशी अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 35 हजार से अधिक मतो से हराया है. अमर पासवान को 82562 वोट मिले है. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 459096 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले. इसके पहले यह सीट वीआईपी के कब्जे में थीं. वाआईपी प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए है. वहीं आरजेडी की इस जीत पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, बोहचां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद. विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी एनडीए ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है.
वहीं महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सत्यजीत कदम को हराया है. वहीं छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल को लगभग 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
अब इन नतीजों के बाद कांग्रेस टीएमसी समेत अन्य पार्टियों में खुशी की लहर है. इन उपचुनावों में साफ है कि बीजेपी की छोली में एक भी सीट नहीं आई है जो बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाली. क्योंकि इन नतीजों से बीजेपी को हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव में सरकार बनाने की आस भी, लेकिन इन नतीजों ने उसकी टेंशन बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश और गुजरात में इसी साल के अंत तक चुनाव होना है.