मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के साथ ही सीएम पद को लेकर कयास शुरू
मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत के साथ ही सीएम पद को लेकर कयास शुरू हो गए हैं और तमाम दावेदारों के बीच जो नाम प्रमुखता से उभर कर सामने आ रहा है वो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल हैं। इसकी ठोस वजह भी है क्योंकि वो पिछड़े वर्ग से आते हैं, संगठन में भी उनका लंबा अनुभव रहा है और प्रशासनिक क्षमता भी है। उमाभारती और शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रहलाद सिंह पटेल ही ऐसे नेता हैं जिनकी लोधी समाज में गहरी पैठ है। इनके अलावा वो सीएम पद के दावेदारों में इसलिए भी सबसे आगे हैं क्योंकि आरएसएस के भी पसंदीदा हैं।
इस चुनाव में बीजेपी हाईकमान ने इसीलिए उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सक्रिय किया और पार्टी को इसका फायदा भी मिला। उन्होंने महाकौशल के साथ मालवा और निमाड़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे कमलनाथ को सीधे चुनौती देते हुए उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इन पहलुओं के साथ ही प्रहलाद सिंह पटेल की छवि पार्टी के भीतर और जनता के बीच साफ सुथरी है। एक तरफ वो अपने समर्थकों के बीच काफी लोकप्रिय और सहज माने जाते हैं तो जहां नीतिगत निर्णय और स्टैंड लेना होता है वहां वो बिना सीधे फैसले लेने में पीछे नहीं हटते हैं। स्वावाभिक है कि पार्टी को 2024 का लोकसभा चुनाव को भी ध्यान में रखना है और इसके लिए मध्यप्रदेश में ऐसा नेतृत्व देना जरूरी है जो शासन की बागडोर संभालने के साथ ही संगठन को भी मजबूती प्रदान कर सके। जाहिर है कि इन तमाम पहलुओं के साथ हाईकमान से उसका बेहतर तालमेल हो। यही वजह है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले से ही प्रहलाद सिंह पटेल का नाम चर्चा में बना हुआ है।