जब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूछा परफॉरमेंस,तब बन गए कुछ इस तरह के हालात,ये रहा पूरा मामला

आगामी लोकसभा चुनाव की जमीनी तैयारी पर रहा फोकस

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है। इस साल होने वाले चार महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भी पार्टी लगातार मंथन कर रही है। नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक ली,इसमें सभी महासचिव, राज्यों के प्रभारी, उत्तर व पश्चिम भारत के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कई अन्य राज्यों के नेता शामिल हुए।

राज्यों से मांगी प्रगति रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठनात्मक कार्यक्रमों, लोगों की प्रतिक्रिया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बूथ लेवल से लेकर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन पर प्रगति रिपोर्ट राज्यों से ली गई।बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए पिछले एक महीने तक चले महाजनसंपर्क अभियान पर फीडबैक लेते हुए लोकसभा क्षेत्रवार बैठक में जानकारी ली गई। राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों से पार्टी की जमीनी स्तर पर पॉजिसन ली गई। राज्यों में संगठन के कार्यक्रमों का ब्योरा भी पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने लिया। इससे पहले विधान सभा चुनाव को लेकर भी बैठक हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़,मप्र,राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम को लेकर चर्चा की गई थी। जिसमें गुवाहाटी और पूर्वोत्तर के नेता भी शामिल हुए थे।

सुशासन और गरीब कल्याण पर चर्चा

दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र के भाजपा नेता हैदराबाद में बैठक करेंगे। सूत्रों ने कहा कि ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ इन बैठकों का विषय रहा है, जिसमें सरकार की उपलब्धियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने अभियान को अधिक तेज कर दिया है।

 

Exit mobile version