स्वर्गीय विजेश लूनावत पुण्य स्मरण कार्यक्रम में बोले शिव प्रकाश….”पहलगाम के विषय में कुछ दिन बाद आप खुद कहेंगे कि जो देश चाहता है वह हो गया…!
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विजेश लूनावत की स्मृति में विजेश लूनावत स्मृति फाउंडेशन की ओर से भोपाल के एनआईटीटीआर ऑडोटोरियम में चतुर्थ पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री कृष्णा गौर, पार्टी प्रदेश महामंत्री विधायक भगवानदास सबनानी और मेयर मालती राय के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र शर्मा, विजेश लूनावत स्मृति फाउंडेशन सचिव मृगेन्द्र सिंह, समन्वयक डॉ.शैलेष लूनावत, पुत्री सुश्री मुस्कान लूनावत सहित फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे। जिन्होंने श्रद्वासुमन अर्पित कर स्वर्गीय विजेश लूनावत को याद किया। फाउंडेशन की संयोजिका स्मिता लूनावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तो वहीं समन्वयक डॉ.शैलेष लूनावत ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का आभार जताया।
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय विजेश लूनावत पुण्य स्मरण
- विजेश लूनावत स्मृति फाउंडेशन की ओर किया गया कार्यक्रम
- चतुर्थ पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश हुए शामिल
विजेश जी का व्यक्तित्व कितना विराट और श्रेष्ट था यह आज देख भी लिया
कुशल संगठक और प्रखर वक्ता ही नहीं अच्छे इंसान थे विजेश जी- शिवप्रकाश
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने विजेश लूनावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा स्वर्गीय विजेश लूनावत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां आज भी हमारे बीच मौजूद हैं। विजेश लूनावत का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि आज भी उनका स्मरण किया जा रहा है। विजेश लूनावत का व्यक्तित्व कितना विराट और श्रेष्ठ था। यह उन्होंने सुना था लेकिन आज देख भी लिया।
विजेश लूनावत समय से पहले दुनिया न छोड़ते तो राजनीति के लिए उनका और बड़ा योगदान हो सकता था। बीजेपी संगठन में विजेश लूनावत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे न सिर्फ कुशल संगठक थ बल्की प्रखर वक्ता के साथ बहुत नेक इंसान थे। बीजेपी संगठन महामंत्री ने कहा कि राजनीति में ऐसे विरले लोग ही होते हैं जिनको समाज हमेशा याद करता है।
भारत विभाजन के लिए कई दल बने ‘पूतना’
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि पहलगाम में जो कायराना हमला हुआ, वह बहुत निंदनीय और कायराना है। पहलगाम को लेकर कुछ दिन बाद आप स्वयं ही कहेंगे कि जो देश चाहता है वह हो गया। वहीं उन्होंने कहा कि कई संस्थाएं जाति और धर्म के आधार पर भारत को दबाने के लिए काम कर रही हैं। यह संस्थाएं पूतना बनकर भारत की राष्ट्रीयता की धारा को कुचलने का कार्य कर रही हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने देश के हालात और राजनीति के साथ आतंकवादी हमले को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कम्युनिष्ट ने पश्चिम बंगाल में 34 साल शासन यह कहकर किया कि उनकी सरकार गरीबों का उत्थान करेगी।। कम्युनिष्ट के 34 साल के शासन और अब टीएमसी की ममता बनर्जी की सरकार में भी पश्चिम बंगाल गरीबी से मुक्त नहीं हो सका है। आज भी देश का पहला राज्य पश्चिम बंगाल ही है जहां लोग नंगे पैर राजनीतिक पार्टियों की रैलियों में शामिल होने आते हैं। उन्होंने कहा देश को बांटने वाली ताकतें अलग-अलग राजनीतिक दल और संस्था के रूप में काम कर रही हैं।
खत्म होगा देश से नक्सलवाद
बीजेपी के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री ने कहा 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्य की सीमा पर अधिकांश नक्सली एक साथ सुरक्षा बलों से घिरे हुए हैं। वार्ता के के लिए पत्र भेज रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हथियार के साथ बातचीत नहीं हो सकती। बातचीत की डेस्क पर आने से पहले हथियार छोड़ना होगा।
परिवारवाद पर करारा तंज
उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़कर अधिकांश राजनीतिक दलों को देखिए, सभी की बागडोर एक परिवार के हाथ में है। चाहे समाजवादी पार्टी हो या लालूप्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी, ममता बनर्जी की पार्टी हो या जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के परिवार की पार्टियां परिवारवाद पर आधारित हैं। बीजेपी देश में इकलौती ऐसी पार्टी है, जो देश सेवा के लिए काम कर रही है।
सभी से आत्मीयता के साथ मिलते थे विजेश जी-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा विजेश जी अजनबी से भी इतनी आत्मीयता के साथ मिलते और बात करते थे कि हर कोई उनका मुरीद हो जाता था। दोस्ती को कभी भी उन्होंने स्वार्थ में बदलने नहीं दिया। न ही कभी स्वार्थ को अपने संबंधों के बीच आने दिया था। यही वजह है कि उनके सच्चे मित्रों की बहुत लंबी सूची है। डिप्टी CM ने कहा विजेश जी सभी के बीच अमिट छाप छोड़कर गए हैं। उनके व्यक्तित्व में एक चुंबकीय आकर्षण तो था ही वे हर समस्या के समाधान भी आसानी से कर देते थे। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विजेश लूनावत जी का काम हमेशा याद किया जाएगा। उनकी कोई महत्वकांक्षा नहीं थी, बीजेपी को आगे बढ़ाने में वे निरंतर काम करते रहे। राजनीति में होने के बाद भी विजेश जी का कोई विरोधी नहीं था।प्रकाश कुमार पांडेय