बृजभूषण के कार्यक्रम में क्यों हुई मारपीट किसने किया काफिले पर पथराव

Brijbhushan Sharan Singh

केन्द्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी देश भर में महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। उत्तरप्रदेश में भी कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी बीच गोंडा के बरबटपुर में भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महिला पहलवानों के शोषण का आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सेल्फी लेने के दौरान दो समर्थकों में मारपीट हो गई।

सेल्फी से शुरू हुआ था विवाद

सेल्फी के विवाद में बीजेपी सांसद के काफिले पर पथराव भी किया गया। वहीं इस मामले में कर्नलगंज पुलिस ने हल्का की ओर से दरोगा अंकित सिंह की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों नामजद और 12 से 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की दबिश का प्रयास पुलिस की टीम लगातार कर रही है। दरअसल बरबटपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष इमरान खान की ओर से मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे तो भीड़ बढ़ गई थी। इस बीच जब कार्यक्रम संबोधित करने के बाद वे घर की ओर रवाना हुए तो मंच से उतरते समय बीजेपी सांसद के समर्थक सेल्फी लेने लगे। यहां पर दो सेल्फी लेते समय दो प्रधानों के समर्थकों में जमकर विवाद हो गया। हालात इतने बिगड़े कि दोनों प्रधान के समर्थकों ने जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के काफिले पर भी मारपीट कर रहे दोनों प्रधानों के समर्थक पथराव करने लगे। कुर्सियां हवा में उछाली गईं। एक दूसरे पर कुर्सी फेंक का जमकर मारपीट किया।

सेल्फी से पथराव तक

कार्यक्रम में शामिल एक युवक ने घटना को लेकर बताया कि गांव में सभी लोग सांसद बृजभूषण शरण के साथ फोटो लेने के कोशिश कर रहे थे। कार्यक्रम के बाद मंच के पास आसपास लोगों की भीड़ लग गई। वे लोग पीछे ही रह गए और फोटो लेने के लिए मंच पर कई लोग एक साथ चढ़ गए। जिसके बाद लोगों में धक्कामुक्की हो गई। यही धक्का मुक्की मारपीट और पथराव में बदल गई।

बृजभूषण ने पहले भी गोंडा में किया शक्ति प्रदर्शन

महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे सांसद बृजभूषण सिंह ने पिछली 11 जून को भी गोंडा में शक्ति प्रदर्शन करते हुए 35 किमी का रोड शो निकाला था। उस दौरान शायरी सुनाते हुए बृजभूषण ने आरोप लगाने वाले पहलवानों का आड़े हाथों लेत हुए कहा था कभी अश्क-कभी गम और कभी जहर पिया जाता है। तब यह मिला मुझको मोहब्बत का यह सिला। बेवफा कहकर मेरा नाम लिया जाता है। इतना ही नहीं बृजभषण ने आगे कहा इसको रुसवाई कहें या शोहरत। अपने दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है। कभी अपने आप से सवाल करने लगते हैं। जब सरसरी नजर से सवाल करते हैं, तो गंभीर चीजों को नकार देते हैं।

Exit mobile version