असम सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद करने का ऐलान कर दिया है. सरकार के शिक्षा मंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने कहा है कि राज्य के सभी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को बंद कर स्कूलों में तब्दील किया जाएगा और इस स्कूलों में सामान्य पाठ्यक्रम पढ़ाएं जाएंगे.
मंत्री हेमंत का कहना है कि अगर राज्य सरकार के फंड से मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जाती है तो संस्कृत विद्यालयों में भगवत गीता भी पढ़ाई जाए. उन्होंने आगे कहा है कि इस विद्यालयों को हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूलों में तब्दील किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही आदेश जारी करेंगे और यह काम चार महीनों में पूरा किया जाएगा.