बीजेपी की पहली लिस्ट तैयार!…इन चेहरों के दम पर होंगे इस बार 400 पार !
बीजेपी की पहली लिस्ट आज संभव!
विदिशा से लड़ सकते हैं शिवराज !
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से लड़ सकते हैं चुनाव !
कई नए लोगों को मिलेगा टिकट
कई मौजूदा सांसदों का कट सकता है पत्ता!
देश भर में 60-70 सांसदों का कटेगा टिकट!
MP-CG में भी नए चेहरों को मिलेगा मौका
नए नाम के साथ चौंका सकती है बीजेपी
पहली लिस्ट में मोदी,शाह और राजनाथ शामिल
स्मृति और संबित पात्रा को टिकट!
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है…जिसमें 17 राज्यों की 155 लोगों के नाम शामिल हो सकते है….बता दें बीजेपी ने इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा है…जिसे हासिल करने के लिए चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है…
वहीं सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम शामिल होंगे…आपको बता दें कि PM मोदी को वाराणसी, अमित शाह को गांधीनगर, राजनाथ सिंह को लखनऊ, स्मृति ईरानी को अमेठी, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर या गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा और संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से टिकट दिया जा सकता है…साथ ही भिवानी बल्लभगढ़ से भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रविंद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा और आसनसोल से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है….
छोटे-छोटे दलों से गठबंधन पर जोर दे रही BJP
बीजेपी ने आंध्र प्रदेश में टीडीपी-जनसेना पार्टी के साथ अपने गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है…हालांकि किसानों के विरोध प्रदर्शनों की वजह से अकाली दल के साथ बातचीत में गतिरोध आया है…लेकिन बैक-चैनल वार्ता अभी भी जारी है…इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्रियों पी.वी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह के साथ-साथ एम एस स्वामीनाथन और कर्पूरी ठाकुर को हाल ही में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिसे चुनावी साल में राजनीतिक संदेश देने के लिए एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है…
BJP का टारगेट 400 पार
लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी किसी भी वक्त बज सकती है…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी मिशन 400 का लक्ष्य हासिल करने का सपना देख रही है…लिहाजा यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जी जान लगा देना, भाजपा की जरूरत भी है और मजबूरी भी…वहीं पश्चिमी यूपी में रालोद मुखिया जयंत चौधरी और पूर्वांचल में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को एनडीए (NDA) में शामिल करना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा सकता है… बावजूद इसके देश के सबसे बड़े सूबे की दस लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के विजयरथ की राह में कांटे बो सकती हैं…
UP में सहयोगी दल का सहारा
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BJP उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों में से सहयोगी दलों को छह सीटें दे सकती है…जिसमें राष्ट्रीय लोकदल को दो सीट मिल सकती हैं…वहीं रालोद के अलावा अपना दल पार्टी भी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है…जबकि निषाद पार्टी को संत कबीर नगर सीट और ओम प्रकाश राजभर की सुभासुपा को घोसी सीट मिल सकती है…इतना ही नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली के मतदाता भाजपा की ओर से नए चेहरों का दीदार करेंगे…भाजपा इस बार राजधानी सात में से कम से कम चार सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी…पार्टी नेतृत्व ने इस बार मनोज तिवारी, रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा को ही दोबारा मौका देने का मन बनाया है…