पंचतत्व में विलीन देश का सच्चा देशभक्त बिपिन रावत
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंमित विदाई दी गई. बिपिन रावत पंचतत्व में विलिन हो चुके है. आज शाम पांच बजे दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में देश के शूरवीर का अंतिम संस्कार किया गया. रावत का अंमित संस्कार उनकी दोनों बेटियों ने किया जो बहुत ही भावुक पल था. अंतिम संस्कार से पहले रावत के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली गई. रावत की अंतिम यात्रा में हजारों की तादात में लोग पहुंचे. अंतिम यात्रा के दौरान 800 सैनिक भी शामिल हुए.
जब बिपिन रावत की अंमित यात्रा निकाली जा रही थी, उस दौरान लोगों ने जमकर नारे लगाए, लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि जब तक सुरज चांद रहेगा बिपिन रावत जी का नाम रहेगा अंतिम संस्कार के दौरान जनरल बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई.
दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. रावत को गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह अजीत डोभाल समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इससे पहले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.