राजनीति भी कई रंग दिखाती हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीमा भारती को चुनाव हराकर पप्पू यादव सांसद पहुंचे थे। अब पप्पू यादव उन्हीं बीमा भारती का समर्थन कर रहे हैं। पप्पू यादव ने इसका ऐलान भी कर दिया है। हां यह चौंकाने वाली बात जरूर है लेकिन यह सच है। बता दें कि बिहार की रुपौली समेत बंगाल की चार, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल की 3 विधानसभा क्षेत्र में बुधवार 10 जुलाई को होना हैं उपचुनाव।
पप्पू यादव का संदेश… विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है। लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं। इसलिए उनके प्रति तमाम निजी नफ़रत गुस्से को भूलकर ख़ारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देते हैं!
- रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव
- उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए आमने सामने
- आरजेडी की ओर से बीमा भारती हैं प्रत्याशी
- एनडीए की ओर से जेडीयू के कलवार मंडल प्रत्याशी
- पप्पू यादव ने बीमा का समर्थन कर सबको चौंकाया
दरअसल बिहार के रुपौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीमा भारती ने राजद प्रत्याशी के तौर पर चर्चा भरा है। इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पप्पू यादव ने राजद का समर्थन किया है। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है। रुपौली सीट पर एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। एनडीए की ओर से जदयू के कलवार मंडल को चुनाव मैदान में उतर गया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से राजद ने बीमा भारती पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सबको चौंकाते हुए बीमा भारती को समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा की विचारधारा बड़ी चीज है। राजनीति में आज है लगभग विलुप्त हो रही है लेकिन वे विचारधारा की राजनीति के वाहक हैं और वह कांग्रेस विचारधारा के साथ हैं इसलिए उनके प्रति तमाम निजी नफरत को खारिज करते हुए रुपौली विधानसभा सीट से कांग्रेस समर्थित
प्रत्याशी को वे पूर्ण समर्थन देते हैं।
टिकट की आस में गये थे कांग्रेस के पास,फिर निर्दलीय लड़े
बता दे की लोकसभा चुनाव के समय पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने शामिल होने से पहले उन्हें पूर्णिया से टिकट देने की बात कही थी। पप्पू यादव ने उसे दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी मिलाकात की, मिलकर बात की लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस का समर्थन करते हुए विलय कर दिया था। पप्पू यादव लोकसभा का चुनाव पूर्णिया से लड़ना चाहते थे लेकिन इंडिया गठबंधन की ओर से यह सीट आरजेडी को दी गई। ऐसे में एक बार फिर यहां से पप्पू यादव को निराशा मिली।
पप्पू यादव ने पूरी कोशिश की लेकिन गठबंधन की ओर से उन्हें टिकट नहीं मिला। राजद ने इंडिया गठबंधन के टिकट पर बीमा भारती को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा था। ऐसे में टिकट नहीं मिलने पर पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की। अब रूपाली सीट पर बीमा भारती चुनाव विधानसभा के उपचुनाव मैदान में है। वह इस्तीफा देकर जदयू से आरजेडी में शामिल हुई थीं। उन्हें तुरंत ही लोकसभा का टिकट भी मिल गया था, लेकिन चुनाव हार गईं। ऐसे में वे वापस अपनी विधानसभा सीट से उपचुनाव मैदान में उतरी हैं।
तेजस्वी ने किया था पप्पू का जमकर विरोध
बता दें लोकसभा चुनाव के समय बीमा भारती का प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा था कि किसी एक के धोखे में नहीं आना है। यहां सिर्फ दो धड़े हैं इंडिया गठबंधन और एनडीए या तो बीमा भारती को चुनिए या एनडीए को जीत दीजिए। लेकिन अब पप्पू यादव ने अपने प्रतिबंध बीमा भारती को विधानसभा के उपचुनाव में समर्थन का ऐलान कर दिया है।