Bilawal Bhutto Statement:बिलावल भुट्टो बयान के खिलाफ देश भर में बीजेपी का विरोध , जलेंगे बिलावल के पुतले

Bilaval Bhutto

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के बयान के विरोध में बीजेपी आज पूरे देश में विरोध प्रर्दशन करेगी। बीजेपी बिलावल के विरोध में हर राज्य की राजधानी में प्रर्दशन करेगी । प्रर्दशन में बिलावल के पुतले जलाए जाऐंगे।  इससे पहले बीजेपी ने कल दिल्ली में पाक उच्चायोग के सामने प्रर्दशन किया।

क्या टिप्पणी की बिलावल भुट्टो ने

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के गुरूवार को न्यूयार्क में एक प्रेस कांफेस में सारी हदें पार कर दी। बिलावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोला। बिलावल ने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि “9/11 का हमलावर ओसामा बिन लादेन मारा गया लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।“ बिलावल ने पाकिस्तान में आंतकी हमलों के लिए भारत को दोषी ठहराया। संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में हिस्सा लेने न्यूयार्क पंहुचे बिलावल ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी हमला बोला और कहा कि “मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनकी अमेरिका का एंट्री पर बैन था।“

बिलावल के बयान पर विदेश मंत्रालय की फटकार

बिलावल के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने उनकी जमकर फटकार लगाई । विदेश त्रालय के प्रवक्ता अंरिदम बागची ने मीडिया से बात करते हुए इसे पाकिस्तान का निचला स्तर बताया अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री के टिप्पणी उनके देश में पनप रहे आंतकवाद के मास्टर मांइडों के खिलाफ होना चाहिए, पाकिस्तान को अपनी मानसिकात बदलना होगा।

 

बीजेपी ने बिलावल की टिप्पणी का जमकर विरोध किया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की भाषा का प्रयोग ठीक नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंचों पर अपनी छाप छोड़ी है।“

 

 

बीजेपी जला रही है देशभर में बिलावल के पुतले

बिलावल के बयान पर आज बीजेपी देशभर में विरोध प्रर्दशन करेगी। बीजेपी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चयोग के बाहर प्रर्दशन किया था। बीजेपी ने कहा कि बिलावल जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते है वो बेहद निंदनीय है। प्रधानमंत्री मोदी के बारे टिप्पणी करने का कद भी बिलावल के पास है। बीजेपी ने बिलावल की टिप्पणी को अत्याधिकअपमानजनक और कायरता से भरा बताया। बीजेपी ने कहा कि ये टिप्पणी पाकिस्तान के बिगड़ते हालातों से लोगों को ध्यान बंटाने के लिए की गई है।

 

 

Exit mobile version