बिहार में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, की बिहार में जातीय जनगणना कुछ ही दिनों के बाद होगी. दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, बिहार में जातीय जनगणना कुछ दिनों के बाद होगी. इस पर हम लोगों की आपस में बात चल रही है. यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद कहीं.
इस दौरान बिहार के सीएम ने कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर भी तंज कसा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी चलाना अब उन लोगों का काम है. उन्होंने कहा, यह भी कहा, कि जैसा काम वे लोग कर रहे हैं तो देख ही रहे हैं. कहां उनकी पार्टी कहां जा रही है. वहीं बढ़ते पेट्रोल-डीजलों की कीमतों को लेकर उन्होंने कहा कि, इसका बढ़ना एक समस्या है. केंद्र सरकार स्थिति को देख रही है. आगे हो सकता है कि स्थिति सामान्य हो जाए. लेकिन इस पर कोई फैसला लेना अभी जल्दबाजी होगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बिहार में जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा था कि, जातीय जनजणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है. जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगी. बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर इसपर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के स्टैंड को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन नहीं मिल रहा है. लेकिन विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समर्थन में खड़ा दिख रहा है.