बिहार में नौकरी की बहार…BSSC ने कृषि निदेशालय के लिए फील्ड असिस्टेंट की पोस्ट पर निकाली इतने पदों पर भर्ती

Bihar Staff Selection Commission BSSC Recruitment for the post of Agriculture Field Assistant

बिहार में नौकरी की बहार…BSSC ने कृषि निदेशालय के लिए फील्ड असिस्टेंट
की पोस्ट पर निकाली इतने पदों पर भर्ती

बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC की ओर से कृषि निदेशालय के लिए फील्ड असिस्टेंट की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इस परीक्षा के जरिए कृषि निदेशालय में रिक्त 201 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए योग्य और कृषि विभाग के साथ काम करने के इच्छुक युवा बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है। ज​बकि आवेदन 25 अप्रैल से कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 है।

कृषि निदेशालय के लिए फील्ड असिस्टेंट के इन सभी 201 पदों की भर्ती में अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षित सीटें भी निर्धारित की गई हैं। जिनमें 35 प्रतिशत सीट महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गईं हैं। आरक्षण के तहत कुल 79 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि 35 पद अनुसूचित जाति के लिए और 2 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 37 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 21 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 7 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 20 पद आरक्षित किए गए हैं।

फील्ड असिस्टेंट की पोस्ट के लिए योग्यता

फील्ड असिस्टेंट इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से आईएससी, कृषि डिप्लोमा की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त किसी और समान योग्यता को इस भर्ती में नहीं माना जाएगा। वहीं आयु सीमा की बात करें तो ऐज लिमिट 18 साल से 37 साल तय की गई है। महिलाओं के लिए यह उम्र सीमा 40 साल तक है। वहीं बीसी और ओबीसी के लिए 40 वर्ष, एससी और एसटी के लिए 42 साल आयु सीमा तय की गई है।

चयन होने पर मिलेगी इतनी सैलरी?

फील्ड असिस्टेंट की भर्ती वेतनमान के लेवल टू पर की जाएगी। इन पदों पर चयन के बाद हर माह सैलरी के रुप में करीब 5200 से 20200 के बीच रुपये मिलेंगे। इस भर्ती में चयन के लिए पहले एक प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम को अभ्यर्थी क्वालिफाई कर लेते हैं तो इसके बाद उन्हें मेन्स एग्जाम देने का अवसर मिलेगा। इसमें भी आरक्षण के अनुरुप ही अलग-अलग क्वालिफाइंग मार्क्स रखे जाएंगे।

वहीं परीक्षा शुल्क की बात की जाए तो सामान्य कैटेगरी और बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 540 रुपये रखा गया है। वहीं राज्य के दूसरे आरक्षित कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 135 रुपये होगा।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version