Bihar Mahagathbandhan Controversy: एक फेसबुक पोस्ट से क्यों आया है बिहार की राजनीति में भूचाल

जेडीयू और आरजेडी के नेता आमने-सामने

तस्वीर साभार इंटरनेट से

पटना। क्या बिहार राजनीति में जल्द ही कुछ बड़ा होनेवाला है? महागठबंधन में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है…यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि राजद (RJD) और जदयू (JDU) के नेता एक दूसरे के आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं। एक तरफ तो तेजस्वी को सीएम पद सौंपने के लिए दबाव बढ़ रहा है, दूसरी तरफ जेडी-यू के नेता नीतीश के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया, तो पलटवार करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल लिया। उनके फेसबुक पोस्ट से राजनीति में भूचाल आ गया है।

नीतीश के लिए बैटिंग करने उतरे कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए उनके विधायक पर कार्रवाई की माँग कर दी है। कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी अपने विधायक को समझाएं और बताएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकाल कर मर्दानगी दिखाई थी। बता दें कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार को शिखंडी तक कह दिया था। विवादित बयान के बाद ही उनको अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

कुशवाहा का फेसबुक पोस्ट

नीचे उपेंद्र कुशवाहा का लिखा फेसबुक पोस्ट जस का तस हम दे रहे हैंः

तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है। वे उस शख्सियत को ‘शिखंडी’ कह रहें हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की ‘मर्दानगी’ दिखाई थी. वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे।

ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी। सुधाकर जी को बताइए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो‌ नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा।

भाजपा ने कहा, खेला होगा

इधर, भाजपा ने भी बयानों की झड़ी लगा दी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ ही विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अशोक सम्राट ने जेडी-यू के टूटने और खरमास के बाद खेला होने की संभावना जता दी है। बता दें कि अभी खरमास चल रहा है, जिसमें आम तौर पर कोई शुभ काम नहीं होता है। हालांकि, भाजपा के बयान का जेडी-यू के नेताओं ने भी भरपूर जवाब दिया है।

Exit mobile version