बिहार दिवस सेलिब्रेशन…इलेक्शन पर नजर…जुटेंगे एनडीए घटक दल के नेता..बनेगी ये चुनावी रणनीति…!
बिहार में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप संजय जायसवाल के निवास पर आज बुधवार 26 मार्च को मजमा लगने वाला है। बिहार में एनडीए के सभी सांसद जुटेंगे। इसके साथ ही बिहार से एनडीए के घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
संजय जायसवाल के घर जुटेंगे एनडीए का मजमा
बिहार से जुड़े एनडीए के सांसद होंगे शामिल
बिहार से एनडीए घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे
बिहार दिवस सेलिब्रेशन, इसके साथ चुनावी चर्चा भी होगी
वैसे तो यह डिनर बिहार दिवस की सेलिब्रेट पार्टी है लेकिन इस पार्टी में चुनावी चर्चा भी होगी। बीजेपी नेता के मुताबिक इस डिनर पार्टी में बिहार से एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। इस दौरान लोकसभा के साथ राज्यसभा को मिलाकर करीब 42 सांसद शामिल होंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले खास है यह बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और एलजेपी (पासवान) राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले दिल्ली में बिहार से आने वाले एनडीए के घटक दलों के सभी नेता एकसाथ जुटकर एकता का संदेश भी देंगे। इसके ही विपक्षी पार्टी जिस तरह एनडीए घटक दलों में सब कुछ ठीक न होने को लेकर कई बार दावा भी करते हैं। उसी का जवाब भी इस दौरान दिया जाएगा।
शाह भी आने वाले हैं
बीजेपी के सीनियर नेता और गृहमंत्री अमित शाह इसी माह 29 और 30 मार्च को बिहार के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान शाह गोपालगंज में रैली करेंगे। इसके साथ ही राजधानी पटना में अमित शाह एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। जिसके बाद अगले महीने अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और एनडीए मिलकर रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी जहां बूथ स्तर पर बैठक की तैयारी कर रही है तो वहीं एलजेपी (रामविलास) के नेता भी जिलास्तर पर बैठक और रैली कर रहे हैं।