बिहार कांग्रेस आज शुरू करेगी ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा

बिहार कांग्रेस आज शुरू करेगी ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा

बिहार कांग्रेस की ‘नौकरी दो पलायन रोको’ यात्रा 16 मार्च को चंपारण से शुरू होकर 14 अप्रैल को पटना में समाप्त होगी. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अब बिहार में सक्रिय होंगे. विधानसभा चुनाव से पहले वो 16 मार्च को बिहार यात्रा पर निकलेंगे. उनकी इस यात्रा का नाम ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ होगा. यात्रा शुरू होने से पहले ये चर्चा भी तेज है कि कन्हैया कुमार के राज्य में सक्रिय होने से लालू परिवार से गांधी परिवार के रिश्तों में खटास आ सकती है.

कन्हैया कुमार इस यात्रा में प्रमुख भूमिका निभाएंगे
कन्हैया कुमार इस यात्रा में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। वहीं राहुल गांधी के दो बार इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है। तेजस्वी यादव का भी मुख्य मुद्दा रोजगार और पलायन है। वहीं जारी चुनावी साल में कांग्रेस का सक्रिय होना महागठबंधन के अंदरूनी समीकरणों को भी अब प्रभावित कर रहा है। माना जा रहा है कि बिहार में कांग्रेस अब ‘रेस वाले घोड़ों’ पर दांव लगाने के लिए कमर कस चुकी है। शायद यही वजह से है कि राबड़ी एंड लालू आवास वेट एंड वॉच वाली कंडिशन में ही बैठा हुआ है।

बिहार के सियासी गलियारों में इस यात्रा की काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस यात्रा के जरिए महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए बिहार के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार की राजनीति में कन्हैया कुमार को मजबूती से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बिहार कांग्रेस ने प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे पूर्वी चंपारण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे महागठबंधन में कांग्रेस की धमक जहां बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर इस यात्रा के जरिए बिहार के युवाओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार की राजनीति में कन्हैया कुमार को मजबूती से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बिहार कांग्रेस ने प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. वे पटना से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां वे पूर्वी चंपारण के जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे

कन्हैया का सियासी प्लान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को बिहार भेजने का फैसला किया. पार्टी में युवाओं को जोड़ने की जिम्मेवारी कन्हैया के कंधों पर दी गई. इसी को देखते हुए कन्हैया ने बिहार में “नौकरी दो पलायन रोको यात्रा” की रूपरेखा तैयार की. 16 मार्च से चंपारण के भितिहरवा आश्रम से पटना तक की यात्रा का रूपरेखा तैयार की गयी.

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version