Bihar Assembly Elections से पहले लालू परिवार पर ED का शिकंजा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार पर ED का शिकंजा
बिहार विधानसभा चुनावों से पहले लालू यादव परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है। ईडी ने मंगलवार को लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया। ये पूछताछ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में की जा रही है। ईडी ने पूछताछ के लिए लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को बुलाया है। लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने रेल्वे में नौकरी देने के बदले लोगों की जमीने अपनी कंपनी के नाम करा ली। ये जमीने भी बाजार भाव की तुलना में औने पौने दाम में कराई गईं। दरअसल ईडी ने 2024 में एक चार्जशीट दाखिल की जिसमें आरोप था कि लालू यादव के करीबी अमित कात्याल ने इनफोसिस्टम नाम की एक कंपनी बनाई है जिसके नाम पर इन सारी जमीनों को किया गया है । इस कंपनी की शेयर होल्डिंग लालू परिवार के पास है। इसमें तेजस्वी यादव के पास 85 प्रतिशत शेयर बताए है तो वही राबडी देवी के नाम 15 प्रतिशत। अब ईडी इसी सिलसिले में परिवार के तीनों सदस्यों से पूछताछ कर रही है। पहले इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी लेकिन जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी इसमें और जांच ऐजेंसियों को जोड़ने की जरूरत पड़ी जिसके चलते अब ई डी भी लालू परिवार के पूछताछ कर रही है। वहीं इस बात को लेकर भी चर्चा है कि कहीं विधनासभा चुनावों के पहले ये घोटाला लालू परिवार पर भारी न पड़ जाए।

Exit mobile version