बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : रामलला की स्थापना के बाद सीता माता के मंदिर की बारी! जानें चुनाव से पहले BJP का क्या प्लान
बिहार में इसी साल अक्टूबर और नवंबर 2025 में राज्य विधानसभा के चुनाव होना हैं। इससे पहले ही सत्तारूढ़ गठबंधन खासतौर पर भाजपा ने चुनाव की जोरदार तैयारी शुरू कर दी। एक समय था जब कई साल तक बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्रों में अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाना शामिल था। केन्द्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अपने इस संकल्प को पूरा भी किया है। अब इसी साल बिहार में चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी बिहार के सीतामढ़ी में स्थित माता सीता के मंदिर को भव्य रुप में निर्माण करने के एजेंडे को बिहार के चुनावी संकल्प पत्र में शामिल करने जा रही है। बीजेपी अब मिथिला क्षेत्र के सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर का जीर्णोद्धार को चुनाव के अपने प्रमुख मुद्दों में से एक बनाना चाहती है।
- अक्टूबर-नवंबर 2025 में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव
- चुनाव से पहले चर्चा में सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर
- उत्तर बिहार के लोगों को साधने की तैयारी में बीजेपी
- मिथिलांचल में एनडीए का ज्यादातर सीटों पर कब्जा
- इस सीटों पर विधानसभा चुनाव में भी सत्ता कायम रखने की कवायद
- बीजेपी बना सकती है मिथिला क्षेत्र के सीता मंदिर के जीर्णोद्धार को मुद्दा
- पुनौरा धाम मंदिर जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार परियोजना
बिहार चुनाव से पहले सीता माता मंदिर के निर्माण को लेकर सियासी ताना बाना भी बुना जाने लगा है। हालांकि, भाजपा की इस कोशिश को लेकर बिहार के दूसरे राजनीतिक दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई है। मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल राजद का कहना है कहा कि भाजपा को सीता मंदिर के जीर्णोद्धार का श्रेय नहीं लेना चाहिए। वहीं उसकी प्रमुख सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से और अधिक धनराशि प्रदान करने की मांग की है।
वैसे बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में माता सीता के मंदिर के निर्माण के मुद्दे को शामिल करने की तैयारी कर ली है। बीजेपी बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता का भव्य मंदिर बनवाना चाहती है। ऐसे में बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में वायदा करेगी। दरअसल बीजेपी साल 2029 में होने वाले के लोकसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर का निर्माण करवाने का वायदा कर सकती है।
पुनौरा धाम में है मां सीता की जन्मस्थली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे लेकर पहले भी कह चुके हैं कि बीजेपी सीता माता मंदिर बनवाएगी। बता दें बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में माता सीता की जन्मस्थली है। यह स्थान पिछले लंबे समय तक उपेक्षित ही रहा। लेकिन अब जानकी माता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने की तैयारी हो रही है। रामनगरी अयोध्या में 500 साल बाद प्रमुख श्री राम का भव्य मंदिर बना है। उसी तर्ज पर माता सीता के भी मंदिर के निर्माण की तैयारी हो रही है।
मिथिलांचल की 40 सीटों पर नजर
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर को लेकर बिहार के मिथिलांचल के लोगों को साधने की तैयारी है। दरअसल बिहार स्थित मिथिलांचल के चार प्रमुख जिले मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में विधानसभा की 40 सीटें हैं। जिसमें से तीस सीट एनडीए के कब्जे में है। लोकसभा चुनाव में भी मिथिलांचल की सभी सीटों पर एनडीए की ही जीत हुई थी।