बिहार में बीजेपी पावरफुल!

बिहार में बीजेपी पावरफुल!
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनैतिक जानकार तरह तरह के माने निकाल रहे हैं। लेकिन अगर हकीकत देखें तो ये चुनाव जनता दल यूनाइटेड के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। हाल ही में भागलपुर की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को लाड़ला कहा तो जेडीयू के नेता फूले नहीं समाए। लगे हाथ नीतिश के बेटे ने अपने पिता को मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित करने की मांग भी कर डाली और खुद भी राजनीति में आने के संकेत दे दिए। दरअसल JDU की इस मांग के पीछे कई सारे राजनैतिक कारण हो सकते है। JDU के लिए ये चुनाव बड़े चुनौती भरे हैं क्योंकि पिछले कुछ चुनावों के रिकार्ड देखें तो बीजेपी को किसी भी राज्य में घटक दलों की जरूरत नहीं पड़ रही है फिर चाहे वो महाराष्ट्र के चुनाव हो , हरियाणा के या फिर दिल्ली के। महाराष्ट्र में बीजेपी को बंपर सीटें मिली हालात ये रहे कि वहां के बड़े बड़े स्थानीय दल नतीजों के बाद खत्म दिखाई देने लगे। हरियाणा और दिल्ली में भी बीजेपी ने झंडे गाड़ दिए. राज्य की पार्टियों के हौसले बीजेपी के आगे पस्त हो गए। अब दिल्ली जीत के बाद बीजेपी का आत्मविश्वास और बढ़ गया है। एनडीए के घटक दलों खासकर जेडीयू को इस बात का डर है कि कहीं बीजेपी मुख्यमंत्री का कोई चेहरा बिहार में प्रोजक्ट न कर दे। यही वजह है कि अब जेडीयू बार बार नीतिश को बतौर मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करके चुनाव ल़ड़ने के लिए बार बार कह रही है।

Exit mobile version