कांग्रेस की बड़ी बैठक, अध्यक्ष पर हो सकता है फैसला
देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस इन दिनों आपसी कलह से गुजर रही है. जिसको लेकर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बड़ी बैठक दिल्ली में बलाई गई है. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिंदबरम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई नेता मैजूद है.
गुलाबो सिताबों की अभिनेत्री फारूख जाफर का निधन
सूत्रों के अनुसार बैठक में अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. साथ ही स्थाई अध्यक्ष पर भी फैसला हो सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी संभावना कम है. कांग्रेस की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. क्याेंकि कांग्रेस में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पंजाब कांग्रेस में हुए बवाल के बाद से कांग्रेस नेताओं के बगावती सुन निकलने लगे. इसी को लेकर कांग्रेस में चल रही लड़ाई का समाधान निकालने के लिए ये बैठक बुलाई गई है. सूत्रों का कहना है कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष और संगठन चुनाव को लेकर मंथन किया जा सकता है.
गुलाबो सिताबों की अभिनेत्री फारूख जाफर का निधन
गांधी परिवार कटघरे में
बता दें कि एक ओर प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर योगी सरकार को घेरने में व्यस्त है, तो वही दूसरी ओर पार्टी में आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पंबाज कांग्रेस के कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का सीएम पद से इस्तीफा देना, वही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सौंपना और सिद्धू का पद से इस्तीफा देना, गांधी परिवार को कटधरे में खड़ा कर दिया है. यहां तक की गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले कपिल सिब्बल ने यह तक कह दिया की पता नहीं पार्टी का नेता कौन है? कौन ऐसे फैसले ले रहा है. वही गुलाम नबी आजाद ने तो चिट्ठी लिखकर बैठक बुलाने की मांग कर दी थी.
गुलाबो सिताबों की अभिनेत्री फारूख जाफर का निधन
सूत्रों का कहना है कि पार्टी की बैठक में लखीमपुर खीरी, और किसानों के मामलों पर और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय की जाएगी. सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव संभवतः अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद ही कराया जाएगा, लेकिन कांग्रेस की अचानक बैठक बलाए जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.