पिछले शनिवार को अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मीडिया कैमरों में रिकॉर्ड हुई इस हत्या को लेकर कई ऐसे राज है जिनका पर्दाफास होना बाकी है। ये भी सही है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए बहुत बड़ी साजिश रची गई होगी। जिस तरह से तीनो शूटर मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे और तड़ातड़ गोलियां दागना शुरु कर दिया,इसका मतलब है कि कोई चौथा शख्स भी वहां मौजूद रहा होगा। जिसके इशारे पर घटना को अंजाम दिया गया। हैरत की बात ये है कि तीन युवकों में से किसी के पास से एक भी मोबाइल पुलिस को नहीं मिला है।
. पुलिस ने नहीं मिले आरोपियों के मोबाइल
. अब एसआईटी उगलवाएगी राज
. तीनों आरोपी 4 दिन की रिमांड पर
. चौथे हैंडलर की हो रही तलाश
. सीसीटीवी फुटेज में क्या मिला
शूटरों में शामिल बांदा का रहने वाला लवलेश तिवारी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसका मतलब है कि मोबाइल,लैपटॉप या कम्प्यूटर का उपयोग करता ही होगा। इसके बाद भी मोबाइल घटना स्थल से नहीं मिलने की वजह पुलिस यही मानकर चल रही है कि हो सकता है हत्या वाले दिन मोबाइल को कहीं छुपा दिया हो। पुलिस को शक है कि घटना वाले दिन कोई चौथा सख्श रहा होगा जो तीनों युवकों को हैंडल कर रहा होगा। ये हैंडलर कहां है इसकी तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए हैं। हत्या हुए तीन दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है जिससे कुछ सवालों के जवाब मिल सकें।
इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है पुलिस
सबसे पहला सवाल यह है कि जिस दिन अतीक की तबीयत बिगड़ी उसी दिन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। ये भी तय रहा होगा कि दोनो माफिया मीडिया से बात करेंगे,इसकी तैयारी का अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है कि पहले से एक ही स्थान पर मीडियाकर्मियों ने अपने माइक लगा रखे थे। मतलब शूटरों को पहले से पता था कि अतीक अशरफ अस्पताल आएंगे और मीडियाकर्मियों से बात करेंगे,तभी उन्होंने मीडियाकर्मी बनने का निर्णय लिया होगा। ऐसे में पल पल की जानकारी देने वाला कौन था?
चौथे सख्श की तलाश
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद चौथे सख्श की संभावना को तलाशना शुरु कर दिया दी है। इसके लिए करीब दो दर्जन लोगों से पूछतांछ की गई है। हत्या में उपयोग की गई विदेशी पिस्टल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। प्रयागराज शहर में लगे कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने हत्या के आरोपियों से पूछतांछ के लिए सौ से अधिक सवाल तैयार किए हैं। जिसमें पहला सवाल यही होगा कि अतीक अशरफ की हत्या क्यों की? अतीक से जुड़ी एक एक जानकारी किसने पहुंचाई। साजिश के पीछे कौन कौन हैं?
चार दिन की मिली रिमांड
दोनों माफियाओं की हत्या के आरोपियों को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ की जेल से लाकर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को जज दिनेश कुमार गौतम ने चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड मिलते ही एसआईटी तीनों आरोपियों से पूछतांछ के लिए किसी गुप्त स्थान पर लेकर गई है। उपायुक्त सतीश चंद्र,एसीपी सत्येन्द्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तीनों से पूछतांछ करेंगेे।